अतिलघु उत्तरीय
प्रश्न 1. कोशिका को सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने देखा ?
उत्तर - कोशिका की खोज सर्वप्रथम रॉबर्ट हुक ने ( 1665 ) में की । उन्होंने कार्क की एक महीन काट में मधुमक्खी के छत्ते के समान कोठरियाँ देखीं जिन्हें उन्होंने कोशिका ( सेल- Cell ) का नाम दिया ।
उत्तर - कोशिका की खोज सर्वप्रथम रॉबर्ट हुक ने ( 1665 ) में की । उन्होंने कार्क की एक महीन काट में मधुमक्खी के छत्ते के समान कोठरियाँ देखीं जिन्हें उन्होंने कोशिका ( सेल- Cell ) का नाम दिया ।
2. कोशिका को जीवन की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई क्यों कहा जाता है ?
उत्तर - सभी जीव कोशिकाओं के बने होते हैं , ये जीवन की मूलभूत इकाई हैं । जीवित कोशिका मूलभूत कार्य करने की क्षमता होती है । अतः इसे जीवन की संरचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई कहते हैं।
3.कोशिकाभित्ति कहाँ पायी जाती है ?
उत्तर - कोशिकाभिति पादप कोशिकाओं में पायी जाती है ।
4. कौन - से कोशिकांग सक्रिय श्वसन स्थल हैं ?
उत्तर -माइटोकॉण्डिया कोशिकांग के सक्रिय श्वसन स्थल है ।
5.किस कोशिकांग को आत्म - हत्या की थैली कहा जाता है ।
उत्तर - लाइसोसोम को आत्महत्या की थैली का जाता है ।
6. कोशिका के अन्दर प्रोटीन संश्लेषण कहाँ होता है ? उत्तर - कोशिका के अन्दर प्रोटीन संश्लेषण गावासांम में होता है ।
7. लवक कहाँ पाये जाते हैं ?
उत्तर - लवक सिर्फ पादप कोशिकाओं में पाये जाते हैं।
8. कोशिका के किन्हीं दो अंगकों के नाम लिखें जिसमें DNA पाया जाता है ।
उत्तर - कोशिका के दो अंगक माइटोकॉण्डिया तथा लवक में DNA पाया जाता है ।
9 , भोजन का सम्पूर्ण ऑक्सीकरण किस कोशिकांग में होता है ?
उत्तर- भोजन का सम्पूर्ण ऑक्सीकरण माइटोकॉण्डिया में होता है ।
10. कोशिकाभित्ति तथा कोशिका झिल्ली में मूल अन्तर क्या है ?
उत्तर - कोशिकाभिनि कड़ी और निर्जीव होती है , जबकि कोशिका झिल्लो अद्धपारगम्य एवं सजीव होती है ।
11 . कोशिका झिल्ली को चयनात्मक पारगम्य दिल्ली क्यों कहते हैं ?
उत्तर - कोशिका झिल्ली द्वारा कुछ ही पदार्थ अन्दर या बाहर आ - जा सकते हैं , सब पदार्थ नहीं । इसलिए इसको चयनात्मक पारगम्य झिल्ली कहते हैं ।
12. क्या पादप कोशिका में सेंट्रोसोम पाया जाता है ? उत्तर - नहीं , पादप कोशिका में सेंट्रोसोम नहीं पाया जाता है ।
12. क्या पादप कोशिका में सेंट्रोसोम पाया जाता है ? उत्तर - नहीं , पादप कोशिका में सेंट्रोसोम नहीं पाया जाता है ।
13. गॉल्जी उपकरण कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर - गॉल्जी उपकरण कोशिका में पाया जाता है ।
14. ल्यूकोप्लास्ट का क्या कार्य है ?
14. ल्यूकोप्लास्ट का क्या कार्य है ?
उत्तर - ल्यूकोप्लास्ट खाद्य संचय का कार्य करता है ।
15. अन्तःप्रद्रव्यी जालिका कितने प्रकार की होती है ?
उत्तर - दो प्रकार की होती है - चिकनी तथा दानेदार ।
16. कौन - सी कोशिकीय रचना जीन वाहक है ?
उत्तर- DNA .
15. अन्तःप्रद्रव्यी जालिका कितने प्रकार की होती है ?
उत्तर - दो प्रकार की होती है - चिकनी तथा दानेदार ।
16. कौन - सी कोशिकीय रचना जीन वाहक है ?
उत्तर- DNA .
17. क्रोमाइटिन धागे कब क्रोमोजोम की तरह दिखायी पड़ते हैं ?
उत्तर - कोशिका विभाजन के समय क्रोमाइटिन धागे क्रोमोजोम की तरह दिखायी पड़ते हैं ।
18. जीन किसे कहते हैं ?
उत्तर- DNA के क्रियात्मक खण्ड को जीन कहते हैं ।
19. क्रोमोसोम का निर्माण किन - किन घटकों से होता है ?
19. क्रोमोसोम का निर्माण किन - किन घटकों से होता है ?
उत्तर - क्रोमोसोम का निर्माण ऐलोकिल , मैट्रिक्स , क्रोमाइटिक्स , क्रोमोनिमायटा और सेंट्रोमीयर घटकों से होता है ।
20. केंद्रिका कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर - कद्रिका केंद्रक के अन्दर कदक द्रव्य में पाया जाता है।
21. किस प्रकार की कोशिका में केंद्रक नहीं पाया जाता है ?
उत्तर -प्रोकैरियोटिक कोशिका में केंद्रक नहीं पाया जाता है ।
22. कोशिका के भीतरी तथा बाहरी वातावरण के बीच गैसों का आदान - प्रदान किस क्रिया द्वारा होता है ?
उत्तर - सिर्फ विसरण के द्वारा ।
23. पौधों में गैसों का आदान - प्रदान किस संरचना द्वारा होता है ।
उत्तर - पौधों में गैसा का आदान - प्रदान स्टोमेटा द्वारा होता है।
24. पौधों के मूल रोम द्वारा जल के अवशोषण में किस क्रिया का उपयोग होता है ।
उत्तर - परासरण द्वारा ।
25. जीवों को शरीर किससे बना होता है ?
उत्तर - कोशिकाओं से ।
26 , बहुकोशिकीय जीवों का विकास एक कोशिका से किस क्रिया द्वारा होता है ?
उत्तर - कोशिका विभाजन द्वारा ।
27. एक ऐसे कोशिका का उदाहरण दें जो अपना आकार बदलती रहती है ।
उत्तर - अमीबा ।
28. जीवों के शरीर में कोशिकाओं की संख्या किस पर निर्भर करती है ?
उत्तर - जीव के शरीर के आकार पर
29. केन्द्रक के बारे में सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने बताया ?
उत्तर - मैक्स मुल
30. यह किसने बताया कि नई कोशिकाओं का निर्माण पहले से मौजूद कोशिकाओं से होता है ?
उत्तर - विरचा ( Vircho ) ने ।
31. कोशिकाद्रव्य एवं केन्द्रक को सम्मिलित रूप से क्या कहते हैं ? उत्तर - जीवद्रव्य या प्रोटोप्लाज्म ।
32. कोशिकाभित्ति किसके कारण कड़ी और निर्जीव होती है?
उत्तर - सेल्यूलोस के कारण
3.3 . झिल्लीयुक्त कोशिकांग किन कोशिकाओं में पाए जाते हैं ?
उत्तर - यूकैरियोटिक कोशिकाओं में ।
34. अंत : प्रद्रव्यी जालिका कितने प्रकार की होती है? उत्तर - दो प्रकार की ( i) चिकनी अंत : प्रद्रया जालिका ,
( ii ) खुरदरी अंत : प्रद्रव्यो जालिका ।
( ii ) खुरदरी अंत : प्रद्रव्यो जालिका ।
35. गुच्छों में पाए जाने वाले राइबोसोमों को क्या कहते हैं ?
उत्तर - पॉलीराइबोसोमा
36. पादप कोशिका में गॉल्जी उपकरण को सामान्यतः क्या कहते हैं ?
उत्तर - डिक्टियोसोम ।
37. कोशिका की रसधानियों को चारों ओर से घेरने वाली झिल्ली को क्या कहते हैं ?
उत्तर - टोनोप्लास्ट
38. केन्द्रक द्रव्य एवं कोशिका द्रव्य के बीच पदार्थों का आदान - प्रदान किन छिद्रों द्वारा होता है ?
उत्तर - केन्द्रक छिद्र के द्वारा होता है ।
39. क्रोमैटिन जालिका कहाँ पाई जाती है ?
उत्तर - कन्द्रक द्रव्य में पाई जाती है ।
40. आर.एन.ए. का संश्लेषण कहाँ होता है ?
उत्तर - केन्द्रिका में ।
41. क्रोमोसोम के दोनों क्रोमैटिड्स किस स्थान पर एक दूसरे से संयोजित रहते हैं ?
उत्तर - सेंटोमियर ।
42. क्रोमोसोम के शीर्ष भाग को क्या कहते हैं ?
उत्तर - टेलोमियरा
उत्तर - टेलोमियरा
43. मानव शरीर की कोशिकाओं में कितने क्रोमोसोम पाए जाते हैं ?
उत्तर -46 ( छियालीस ) ।
44. कोशिका का आकार एवं आकृति किसके अनुरूप होती है ?
उत्तर - पतले और लंबे तार की तरह ।
45. माइटोकॉण्डिया कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर - कोशिका द्रव्य में ।
46. रंगहीन या श्वेत प्लस्टिड को क्या कहते हैं ?
उत्तर - ल्यूकोपलास्ट ।
47. गॉल्जी उपकरण में पायी जानेवाली चारों तरफ से झिल्ली से घिरी हुई अनेक समांतर नलिकाओं के समूह को क्या कहते हैं ?
उत्तर - कुंडिकाओं या सिस्टर्नी ।
48. क्लोरोप्लास्ट के भीतर विद्यमान तरलयुक्त गुदा को क्या कहा जाता है ?
उत्तर - स्ट्रोमा ।
49. किस संरचना के अभाव में वायरस में सजीवों का लक्षण परिलक्षित नहीं होता है ?
उत्तर - झिल्ली के अभाव में ।
50. फूलों में विभिन्न रंग प्रदान करनेवाले प्लैस्टिड को क्या कहते हैं ?
उत्तर - क्रोमोप्लास्ट ।
लघु उत्तरीय
प्रश्न 1. निम्नलिखित में किन्हीं दो के प्रमुख कार्य बताएं।
( i ) राइबोसोम ( ii ) माइटोकॉण्ड्यिा ( iii ) हरितलवक
( iv ) गुणसूत्र ( v ) गॉल्जी उपकरण ( vi ) रिक्तिका / रसधानी ( vii ) कोशिकाभित्ति ( viii ) कोशिका झिल्ली
( ix ) लाइसोसोमा
( iv ) गुणसूत्र ( v ) गॉल्जी उपकरण ( vi ) रिक्तिका / रसधानी ( vii ) कोशिकाभित्ति ( viii ) कोशिका झिल्ली
( ix ) लाइसोसोमा
उत्तर-
( 1 ) राइबोसोम के कार्य- इनमें प्रोटीन का संश्लेषण होता है।
( ii ) माइटोकॉण्ड्रिया के कार्य-
( a ) इनमें उपस्थित कोशिकीय श्वसन के एंजाइम के चलते भोजन का सम्पूर्ण ऑक्सीकरण होता है । इसके फलस्वरूप जीव के लिये ढेर सारी अति आवश्यक कर्जा मुक्त होती है ।
( b ) यह ऊर्जा ATP ( adenosine triphosphate ) के रूप में जमा रहता है । कोशिका नये यौगिक के निर्माण के समय ATP में संचित ऊर्जा का इस्तेमाल करती है ।
( c ) क्रिस्टी से अन्दर की झिल्ली का सतह क्षेत्र बढ़ता है ।
( ii ) हरितलवक के कार्य- ( a ) ल्यूकोप्लास्ट मुख्यत : जड़ की कोशिकाओं में पाये जाते है और खाद्य संचय का कार्य करते हैं ।
( b ) क्रोमोप्लास्ट फूलों और बीजों को विभिन्न रंग प्रदान करते हैं ।
( c ) क्लोरोप्लास्ट मुख्यत : पत्तियों में पाया जाता है एवं भोजन संश्लेषण में सहायक है ।
( iv ) गुणसूत्र के कार्य - एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में वंशागत सूचना प्रेषित करना ।
( v ) गॉल्जी उपकरण के कार्य—
( a ) ER संश्लेषित पदार्थों का संचयन , रूपान्तरण तथा पैक कर कोशिका के बाहर और अंदर विभिन्न बत्रा में भेजता है ।
( b ) कोशिका का मुख्य स्रवण अंगक है
. ( c ) लाइसोसोम एवं पेरॉक्सिसोम के निर्माण में मदद करता है ।
( d ) कुछ परिस्थितियों में इसमें सामान्य शक्कर से जटिल शक्कर का निर्माण होता है ।
( e ) पादप कोशिका विभाजन के समय कांशिका प्लेट ( cell plate ) बनाने में सहायक है ।
(Vi) रिक्तिका रसधानी के कार्य -
(a) जन्तु कोशिका में यह जल संतुलन का कार्य करती है ।
( b ) कोशिका रस में मौजूद विभिन पायों को कोशिकाद्रव्य से अलग रखती है ।
( c ) कुछ एक कोशिकीय जीवों में विशिष्ट रसधानियाँ कुछ अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने में सहायक होती है ।
( d ) पादप कोशिकाओं में ये स्फोति ( turgidity) तथा कटोरता प्रदान करती है ।
( vii ) कोशिकाभिति के कार्य-
( a ) यह कोशिका को निश्चित रूप प्रदान करती है । ( b ) यह कोशिका को सुरक्षा और सहारा भी प्रदान करती है ।
( c ) यह कोशिका झिल्लो की रक्षा करती है ।
( d ) यह कोशिका को सूखने से बचाता है ।
( viii ) कोशिका झिल्ली के कार्य-
( a ) यह एक सीमित झिल्ली का कार्य करती है ।
( b ) यह कोशिका का एक निश्चित आकार बनाये रखने में सहायता करती है ।
( c ) यह कोशिका को यांत्रिक सहारा (Mechanical Support ) प्रदान करती है ।
( d ) यह भिन्न - भिन्न प्रकार के अणुओं को बाहर निकलने एवं अंदर आन में नियंत्रण करती है ।
( e ) जंतु कोशिका में यह सीलिया पतीजला , माइक्रोभिलाई आदि के निर्माण में सहायक है ।
( iv ) लाइसोसोम के कार्य-
( a ) काशिका में प्रवेश करनेवाले बड़े कणों एवं बाह्य पदाथों का पाचन करता है ।
( b ) अन्त : कोशिकीय पदार्थों तथा अंगकों के टूटे - फूटे भागों को पाचित कर कोशिका को साफ करता है।
( c ) जीवाणु एवं वायरस से रक्षा करता है ।
( d ) जिस कोशिका में . रहता है उसी को आवश्यकतानुसार नष्ट करने का कार्य करता है । "
2. किस प्रकार की कोशिका को प्रोकैरियोटिक - कोशिका कहा जाता है ?
उत्तर - प्रोकैरियटिक प्रकार की कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता व नाभिकीय क्षेत्र न्यूक्लिओइड (Nucleoid ) कहलाता है । इस कोशिका का द्रव्य के साथ सीधा संपर्क होता है ।
3. पादप कोशिकाओं और जन्तु कोशिकाओं में मुख्य अन्तर क्या है ?
उत्तर-पादप कोशिका
1. सैल्लोस से बनी कोशिका भित्ति होती है ।
2. लवक ( क्लोरोप्लास्ट ) पाये जाते हैं ।
3. रिक्तिका बड़ी होती है ।
4. सेंट्रोसोम नहीं होता ।
5. गॉल्जी उपकरण डिक्टियोसोम के रूप में होता है । 6. प्रायः आकार में बड़ी होती है ।
प्राणी ( जंतु ) कोशिका ।
कोशिकाभित्ति नहीं होती है ।
लवक नहीं होते ।
रिक्तिका नहीं होती या बहुत छोटी होती है ।
सेंट्रोसोम होते हैं ।
गॉल्जी उपकरण पूर्ण विकसित होते हैं ।
अपेक्षाकृत आकार में छोटी होती है ।
प्रभाव पड़ेगा ?
प्राणी ( जंतु ) कोशिका ।
कोशिकाभित्ति नहीं होती है ।
लवक नहीं होते ।
रिक्तिका नहीं होती या बहुत छोटी होती है ।
सेंट्रोसोम होते हैं ।
गॉल्जी उपकरण पूर्ण विकसित होते हैं ।
अपेक्षाकृत आकार में छोटी होती है ।
प्रभाव पड़ेगा ?