वन और वन्य प्राणी संसाधन

 वन और वन्य प्राणी संसाधन

1. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है? 

(A) मध्यप्रदेश

(B) छत्तीसगढ़

 (C) उत्तराखंड 

(D) कर्नाटक 

Answer.- (A)

2. संकटग्रस्त प्रजातियों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार की बैठक हेग नगर में किस वर्ष आयोजित की गई थी?

(A) 2005

(B) 2007

(C) 2009

(D) 2003

Answer.- (B)

3. वन किस प्रकार की संपत्ति है? 

(A) नवीकरणीय

(B) राष्ट्रीय

 (C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें सभी गलत 

Answer.- (C)

4. फर्नीचर बनाने में इनमें किसकी लकड़ी प्रयोग में नहीं लाई जाती 

(A) चीड़

(B) महोगनी

(C) रोजवुड

(D) पाइन

Answer.- (A)

5. प्लाईवुड का निर्माण किस देश से शुरू हुआ? 

(A) रूस

(B) फ्रांस

(C) जर्मनी

(D) ब्रिटेन

Answer.- (C)

6. निम्नांकित में कौन भारत को छोड़कर अन्य देश में दुर्लभ है? 

(A) भालू और गीदड़

(B) बाघ और सिंह 

(C) गधा और हाथी

(D) हनुमान और हिरण

Answer.- (B)

7. इनमें कौन हमारे देश से लुप्त हो चुका है? 

(A) चीता

(B) हनुमान

(C) गैंडा

(D) तेंदुआ

Answer.- (A)

8. इनमें कौन शाकाहरी नहीं है? 

(A) गैंडा 

(B) बारहसिंगा

(C) हिरण 

(D) भेड़िया 

Answer.- (D)

9. किस पेड़ की लकड़ी बहुत कड़ी होती है? 

(A) देवदार

(B) हेमलॉक

(C) सागवान

(D) बलूत

Answer.- (C)

10. इनमे कौन वन और वन्य प्राणियों के विनाश का कारण नहीं बनता है? 

(A) कृषि क्षेत्र में अत्यधिक वृद्धि

(B) बड़े पैमाने पर विकास-कार्य होना

(C) व्यापार की वृद्धि

(D) पशुचारण एवं लकड़ी-कटाई 

Answer.- (C)

11. इनमें कौन-सा जीव है जो केवल भारत ही में पाया जाता है? 

(A) घड़ियाल 

(B) डॉल्फिन

(C) ह्वेल 

(D) कछुआ 

Answer.- (A)

12. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है

 (A) कबूतर

(B) हंस

(C) मयूर

(D) तोता

Answer.- (C)

13. टेक्सोल का उपयोग होता है 

(A) मलेरिया में

(B) एड्स में

(C) कैंसर में 

(D) टी० बी० में 

Answer.- (C)

14. वन्य जीव ार्ड की स्थापना किस वर्ष हुई थी? 

(A) 1950

(B) 1952

(C) 1954

(D) 1951

Answer.- (B)

15. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को वर्गीकृत किया गया 

(A) 4 वर्गों में

(C) 5 वर्गों में 

(B) 3 वर्गों में

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer.- (B)

Class 10th Social