कक्षा 10th सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव लोकतंत्र की उपलब्धियाँ चैप्टर
लोकतंत्र की उपलब्धियाँ
1. निम्नांकित में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?
(A) लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक लोगों के बीच टकराव को समाप्त कर दिया है
(B) लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक राजनीतिक गैर-बराबरी के विचार को समाप्त कर दिया है
(C) लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक लोगों के बीच की आर्थिक असमानताएँ समाप्त कर दी है।
(D) लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक हाशिए के समूहों से कैसा व्यवहार हो, इस बारे में सारे मतभेद मिटा दिए
Answer.- (B) |
2. लोकतांत्रिक शासन पद्धति के संदर्भ में निम्नांकित कथनों में कौन-सा कथन सही है?
(A) आर्थिक असमानता का अभाव
(B) सामाजिक असमानता का अंत
(C) लोगों के बीच टकराव का अभाव
(D) निर्णय लेने में विलम्ब, परन्तु सही निर्णय लेने की अधिक गुंजाइश
Answer.- (D) |
3. निम्नांकित में कौन-सा ऐसा सही कथन है जो लोकतंत्र की उपलब्धियों के सम्बन्ध में कहा गया है?
(A) लोकतांत्रिक शासन पद्धति विविधताओं में सामंजस्य स्थापित करने में सक्षम है
(B) निर्धन देशों के आर्थिक विकास हेतु तानाशाही की आवश्यकता
(C) लोकतांत्रिक शासन पद्धति में किसी प्रकार के टकराव की संभावना या गुंजाइश नहीं रहती है
(D) लोकतांत्रिक शासन पद्धति अपने नागरिकों के बीच आर्थिक विषमता मिटाने में पूर्णतः असमर्थ सिद्ध हुई है.
Answer.- (A) |
4. निम्नांकित में कौन-सा कथन लोकतंत्र की सफलता के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है?
(A) सरकार के प्रति निष्ठा
(B) सम्पत्ति एवं साधनों का न्यायपूर्ण वितरण
(C) उत्पादन के साधनों का राष्ट्रीयकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (A) |
5. निम्नांकित में कौन-सा कारक लोकतंत्र की उपलब्धियों के मार्ग में बाधक है?
(A) निर्वाचन आयोग
(B) संविधान
(C) आर्थिक असमानता
(D) इनमें कोई नहीं
Answer.- (C) |
6. निम्नांकित कारकों में लोकतंत्र की उपलब्धियों के मूल्यांकन की सही कसौटी एवं आधार क्या है?
(A) समय व धन का अपव्यय
(B) उत्तरदायी शासन-व्यवस्था
(C) विविधता का बाहुल्य
(D) जमा पूँजी
Answer.- (B) |
7. निम्नांकित में कौन-सा गुण लोकतंत्र से मेल नहीं खाता है?
(A) बहुसंख्यकों का शासन
(B) समानता का पोषक
(C) विविधताओं में सामंजस्य की क्षमता
(D) व्यक्ति की गरिमा वृद्धि में सहायक
Answer.- (A) |
8. निम्नांकित में कौन-सा कथन लोकतांत्रिक शासन पद्धति के संदर्भ में सही नहीं है?
(A) राजनीतिक जागरूकता
(B) तीव्र आर्थिक विकास दर
(C) लोकतंत्र में विश्वास
(D) विविधताओं में सामंजस्य
Answer.- (B) |
कक्षा 10th सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव लोकतंत्र की उपलब्धियाँ चैप्टर
9. निम्नांकित कथनों में लोकतंत्र के मूल्यांकन के लिहाज से कौन-सा कारक लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है?
(A) व्यक्ति की गरिमा
(B) कानून के समक्ष समता
(C) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(D) बहुसंख्यकों की तानाशाही
Answer.- (D) |
10. लोकतांत्रिक व्यवस्था के सामाजिक एवं राजनीतिक विषमताओं के बारे में किये गये अध्ययन शोध यह बताते हैं कि
(A) लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में असमानताएँ बनी रहती हैं
(B) तानाशाही शासन-व्यवस्था लोकतंत्र में बेहतर सिद्ध हुई है
(C) लोकतंत्र और विकास साथ-साथ चलते हैं
(D) तानाशाही व्यवस्था में असमानताएँ होती हैं
Answer.- (C) |
11. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है?
(A) प्रत्यक्ष
(B) अप्रत्यक्ष
(C) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (A) |
12. लोकतंत्र में फैसले लिए जाते हैं
(A) व्यक्ति विशेष के द्वारा
(B) राजनीतिक पार्टी के द्वारा
(C) सामूहिक सहमति से
(D) प्रधानमंत्री के द्वारा
Answer.- (C) |
13. किसके फैसलों में व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों की अधिकता रहती है? ।
(A) लोकतांत्रिक
(B) राजशाही
(C) गैर-लोकतांत्रिक
(D) तानाशाही
Answer.- (C) |
14. किस सरकार में चुनाव नियमित रूप से होते हैं?
(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) सैनिक शासन
(D) गैर-लोकतांत्रिक
Answer.- (A) |
15. किस सरकार में फैसला लेने में विलंब होता है?
(A) अधिनायकवाद
(B) तानाशाही
(C) राजतंत्र
(D) लोकतंत्र
Answer.- (D) |