अक्षर ज्ञान

1. ‘अक्षर-ज्ञान’ कविता बच्चों के किस स्तर की शिक्षण-प्रक्रिया से सम्बन्धित हैं ! 

(A) प्रारंभिक शिक्षण प्रक्रिया 
(B) मध्य शिक्षण प्रक्रिया
(C) माध्यमिक शिक्षण प्रक्रिया
(D) उच्च माध्यमिक शिक्षण

  Answer ⇒ A

2. कवयित्री अनामिका का जन्म कहाँ हुआ?

(A) पटना
(B) ‘भागलपुर 
(C) गया 
(D) मुजफ्फरपुर

  Answer ⇒ D

3. अनामिका के पिता का नाम है-

(A) रामनंदन किशोर 
(B) कमल किशोर
(C) श्यामनंदन किशोर
(D) ब्रजकिशोर

  Answer ⇒ C

4. अनामिका के पिता किस विश्वविद्यालय में हिन्दी विभागाध्यक्ष थे?

(A) पटना विश्वविद्यालय 
(B) मगध विश्वविद्यालय 
(C) भागलपुर विश्वविद्यालय 
(D) बिहार विश्वविद्यालय

  Answer ⇒ D

5. अनामिका ने एम० ए० किस विश्वविद्यालय से किया?

(A) बिहार विश्वविद्यालय
(B) दिल्ली विश्वविद्यालय
(C) रॉची विश्वविद्यालय 
(D) पटना विश्वविद्यालय

  Answer ⇒ B

6. कवयित्री अनामिका किस कॉलेज में प्राध्यापिका हैं?

(A) सत्यवती कॉलेज 
(B) श्रीकृष्ण रामरूची कॉलेज
(C) सुन्दरवती कॉलेज 
(D) पटना कॉलेज

  Answer ⇒ A

7. अनामिका किस विभाग में प्राध्यापिका हैं ?

(A) हिन्दी 
(B) संस्कृत 
(C) अंग्रेजी
(D) इतिहास

  Answer ⇒ C

8. अनामिका किस विषय में लेखन कार्य करती हैं ?

(A) संस्कृत में
(B) अंग्रेजी में
(C) हिन्दी में
(D) हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में

  Answer ⇒ D

9. ‘गलत पते की चिट्ठी’ किनकी रचना है?

(A) वीरेन डंगवाल की 
(B) यतीन्द्र मिश्र की
(C) अज्ञेय की
(D) अनामिका की

  Answer ⇒ D

10. ‘बीजाक्षर’ किस प्रकार की रचना है?

(A) काव्य संकलन 
(B) कहानी संकलन
(C) निबंध
(D) उपन्यास

  Answer ⇒ A

11. ‘अक्षर ज्ञान’ कविता कहाँ से ली गई है?

(A) गलत पते की चिट्ठी से
(B) ‘कवि ने कहा’ से
(C) ‘कहती हैं औरतें’ से
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ B

12. ‘अक्षर-ज्ञान’ कविता के रचनाकार हैं-

(A) महादेवी वर्मा
(B) अनामिका
(C) सुमित्रानन्दन पंत
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ B

13. बेटे का ‘क’ कहाँ नहीं अटता है ?

(A) कॉपी में
(B) किताब में
(C) चौखटे में
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ C

14. कौन फुदक जाता है ?

(A) तोता 
(B) खरगोश
(C) मैना
(D) कबूतर

  Answer ⇒ D

15. ‘पंक्ति ‘ से कौन-सा अक्षर उतर जाता है?

(A) अ 
(B) ब 
(C) ख
(D) क

  Answer ⇒ C

16. किसकी खालिश बेचैनी है?

(A) कबूतर की 
(B) खरगोश की
(C) तोते की
(D) कौवे की

  Answer ⇒ B

17. ‘ग’ अक्षर की समानता किससे दिखाया गया है ?

(A) गदहा से
(B) गणेश से
(C) गमले से
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ C

18. घड़े सा लुढ़कता हुआ किस अक्षर को कहा गया है?

(A) ख 
(B) क
(C) घ
(D) ब

  Answer ⇒ C

19. बालक किसे माँ समझता है ?

(A) ड 
(B) म 
(C) ख 
(D) ज

  Answer ⇒ A

20. ‘ङ’ के बिन्दु को बालक क्या मानता है?

(A) माँ
(B) बेटा
(C) मैना
(D) तोता

  Answer ⇒ B

21. बालक को आँसू कब छलके ?

(A) पिटाई लगने पर
(B) खिलौने नहीं 
(C) मिठाई नहीं मिलने पर
(D) पहली विफलता पर

  Answer ⇒ D

22. ‘बीजाक्षर’ किसकी कृति है?

(A) कृष्णा सोबती की
(B) अर्चना वर्मा की
(C) अनामिका की 
(D) स्नेहलता की

  Answer ⇒ C

23. ‘गलत पते की चिट्ठी’ किस विधा की कृति है?

(A) उपन्यास की
(B) काव्य संकलन की
(C) निबंध की
(D) कहानी की

  Answer ⇒ B

24. ‘अक्षर-ज्ञान’ शीर्षक कविता में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है?

(A) स्त्री मनोविज्ञान 
(B) बाल मनोविज्ञान
(C) वृद्ध मनोविज्ञान
(D) किशोर मनोविज्ञान

  Answer ⇒ B

25. ‘अक्षर-ज्ञान’ किनकी काव्य कति है?

(A) अर्चना वर्मा की 
(B) कृष्णा सोबती की
(C) स्नेहलता की
(D) अनामिका की

  Answer ⇒ D

26. अनामिका का जन्म कब हुआ?

(A) 7 अप्रैल, 1959 को 
(B) 17 मई, 1960 को
(C) 17 अगस्त, 1961 को
(D) 17 सितम्बर, 1962 को

  Answer ⇒ C

27. ‘खालिस’ शब्द है-

(A) ग्रीक
(B) फारसी 
(C) अरबी
(D) देवनागरी

  Answer ⇒ C

28. अबोध बालक के अक्षर पाटी पर क्या नहीं अँटता ?

(A) ‘क’
(B) ‘ख’
(C) ‘ङ’ 
(D) ‘ब’

  Answer ⇒ A

29. किसका ध्यान ‘क’ लिखते समय कबूतर पर होता है ?

(A) कवयित्री
(B) अबोध बालक
(C) ज्ञानी
(D) इनमें कोई नहीं

  Answer ⇒ B

30. बालक. ‘ङ’ के ‘ड’ को क्या समझता है?

(A) माँ
(B) बालक
(C) कवि
(D) इनमें कोई नहीं

  Answer ⇒ A

31. कविता ‘अक्षर-ज्ञान’ में ‘कु’ को व्या कहा गया है?

(A) भाई-बहन
(B) मा-बटा
(C) पिता-पुत्र 
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ B

32. खालिसु (खरा या शुद्ध) बेचैनी किसकी है?

(A) माँ की
(B) पिता की
(C) बेटे की
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ C

33. कविता में ‘घ’ से किसका बोध कराया गया है?

(A) घड़ी 
(B) घमंड 
(C) घंटी 
(D) घड़ा

  Answer ⇒ D

34. कवयित्री अनामिका ने इसमें से किसका सम्पादन किया ?

(A) कहती है औरत 
(B) गलत पते की चिट्ठी
(C) बीजाक्षर
(D) अनुष्टुप

  Answer ⇒ A

35. कवयित्री अनामिका की आलोचनात्मक लेखन है-

(A) कहता है औरतें 
(B) स्त्रीत्व का मानचित्र
(C) मातृत्व
(D) आज की नारी

  Answer ⇒ B

36. कवयित्री अनामिका को किस सम्मान से सम्मानित किया गया ?

(A) राष्ट्रभाषा परिषद् पुरस्कार
(B) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार
(C) गिरजा कु माथुर पुरस्कार 
(D) इनमें सभी

  Answer ⇒ D

37. कवयित्री.द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई आलोचनात्मक लेखन है-

(A) मेमोरिबल पोएट्री 
(B) पोस्ट-एलिएट पोएट्री
(O) (A) और (B) दोनों 
(D) इनमें सभी

  Answer ⇒ A

38. विफलता पर छलक पड़ते हैं-

(A) आँसू 
(B) ‘क’
(C) पानी 
(D) ‘ख’

  Answer ⇒ A



कक्षा-10  हिन्दी बिहार  विद्यालय परीक्षा समिति 

गोधूलि भाग-2 का वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर  

Godhuli Hindi Book Class 10 Solutions Bihar Board

Godhuli Bhag 2 Solutions Class 10 Hindi 


  1. श्रम विभाजन एवं जाति प्रथा
  2. बिष के दाँत
  3. भारत से हम क्या सीखें
  4. नाखून क्यों बढ़ते हैं
  5. नागरी लिपि
  6. बहादुर
  7. परंपरा का मूल्यांकन
  8. जित-जित मैं निखरत हूँ
  9. आविन्यो
  10. मछली
  11. शिक्षा और संस्कृति
  12. नौबतनौबतखाने में इबादत
  13. राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा.......
  14. प्रेम आयनि श्री राधिका.....
  15. अति सुधो सनेह के मारग
  16. स्वदेशी
  17. भारतमाता
  18. जनतंत्र का जन्म
  19. हिरोशिमा
  20. एक वृक्ष की हत्या
  21. हमारी नींद
  22. अक्षर ज्ञान
  23. लौटकर आऊँगा फिर
  24. मेरे बिना तुम प्रभु..