जल संसाधन

 

जल संसाधन चैप्टर 


1. खारे जल की सबसे बड़ी झील कौन है? 

(A) बैकाल 

(B) लोनार

(C) कैस्पियन 

(D) मृतसागर 

Answer.- (C)

2. मीठे जल की सबसे बड़ी झील कौन है? 

(A) कैस्पियन 

(B) टिटिकाका

(C) बैकाल 

(D) सुपीरियर 

Answer.- (D)

3. सबसे गहरी खारे जल की झील कौन है? 

(A) मृतसागर

(B) बैकाल

(C) चिल्का

(D) ह्यूरन

Answer.- (A)

4. कुल उपलब्ध जल में पीने लायक जल कितना है?

 (A) 70%

(B) 2.5%

(C) 29%

(D) 96%

Answer.- (B)

5. मीठे जल की सबसे ऊँची झील का क्या नाम है? 

(A) टिटिकाका

(B) बैकाल 

(C) विनिपेग 

(D) विंडसर 

Answer.- (A)

6. इनमें राजस्थान की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना कौन-सी है?

 (A) चंबल 

(B) नागार्जुन सागर

(C) इंदिरा गाँधी नगर

(D) भाखड़ा-नांगल

Answer.- (C)

7. इनमें किस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण रहा है? 

(A) चंबल

(B) कोसी

(C) भाखड़ा

(D) हीराकुंड

Answer.- (B)

8. विश्व के कुल जल का कितना प्रतिशत महासागरों में पाया जाता है?

(A) 96.5%

(B) 90% 

(C) 71% 

(D) 98% 

Answer.- (A)

Class 10th Social Science Objective Question in Hindi जल संसाधन Chapter ऑब्जेक्टिव प्रशन 


9. प्रतिव्यक्ति प्रतिवर्ष जल उपलब्धता की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है? 

(A) 182वाँ

(B) 157वाँ

(C) 101वाँ

(D) 133वाँ

Answer.- (D)

10. वर्षाजल संग्रहण ढाँचा हर घर में बनाना किस राज्य में कानूनन अनिवार्य है?

(A) बिहार 

(B) तमिलनाडु

(C) राजस्थान 

(D) कर्नाटक 

Answer.- (B)

11. बिहार में अति-जल-दोहन से किस तत्व का संकेन्द्रण बढ़ा है? 

(A) फ्लोराइड 

(B) क्लोराइड

(C) आर्सेनिक

(D) लौह 

Answer.- (C)

12. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है? 

(A) 9.5% 

(B) 95.5%

(C) 96.5% 

(D) 96.6% 

Answer.- (C)

13. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है? 

(A) 55%

(B) 60%

(C) 65%

(D) 70%

Answer.- (C)

14. देश के बाँधों को किसने भारत का मंदिर’ कहा था? 

(A) महात्मा गाँधी

(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद 

(C) पंडित नेहरू

(D) स्वामी विवेकानन्द

Answer.- (C)

15. वृहद् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते है?

(A) उजला ग्रह

(C) लाल ग्रह 

(B) नीला ग्रह

(D) हरा ग्रह 

Answer.- (B)