भूमि और मृदा संसाधन



भूमि एवं मृदा संसाधन


1. किस राज्य में सीढ़ीनुमा खेती प्रचलित है? 

(A) पंजाब 

(B) हरियाणा

(C) उत्तराखंड 

(D) बिहार 

Answer.- (C)

2. भारत में पहाड़ों से भरी भूमि का प्रतिशत क्या है? 

(A) 10%

(B) 27%

(C) 30%

(D) 48%

Answer.- (C)

3. राजस्थान में कृषिभूमि के विस्तार होने का कारण क्या है? 

(A) उत्तम बीज का प्रयोग

(B) खाद्यान्न की माँग में वृद्धि

 (C) सिंचाई सुविधा में वृद्धि

(D) वनोन्मूलन

Answer.- (C)

4. भूमि का मूल्यांकन उसके किस गुण से निर्धारित होता है?

 (A) मूल्य 

(B) आकार

(C) मिट्टी 

(D) उत्पादकता 

Answer.- (D)

5. भारत के कुल क्षेत्रफल के कितनी प्रतिशत भूमि पर कृषि की जाती है? 

(A) 47%

(B) 74%

(C) 37%

(D) 27%

Answer.- (A)

6. इनमें काली मिट्टी का क्षेत्र कौन है? 

(A) छोटानागपुर

(B) महाराष्ट्र

(C) पंजाब 

(D) केरल 

Answer.- (B)

Class 10th Social Science vvi Objective Question in Hindi भूमि एवं मृदा संसाधन Chapter


7. प्रायद्वीपीय भारत की नदी-घाटियों में कौन-सी मिट्टी मिलती है? 

(A) काली

(B) लाल

(C) रेतीली

(D) जलोढ़

Answer.- (D)

8. भारत में चारागाह के अंतर्गत कितनी भूमि है? 

(A) 4.71%

(B) 12%

(C) 19%

(D) 26%

Answer.- (A)

9. इनमें से कौन उपाय भूमि-हास के संरक्षण में उपयुक्त हो सकता है? 

(A) भूमि को जलमग्न बनाए रखना

(B) बाढ़-नियंत्रण

(C) जनसंख्या-वृद्धि की दर में तेजी लाना 

(D) इनमें कोई नहीं

Answer.- (B)

10. भारतीय कृषि का राष्ट्रीय उत्पाद में योगदान कितना है? 

(A) 10%

(B) 22%

(C) 35%

(D) 41%

Answer.- (B)

11. निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है? 

(A) गेहूँ

(B) सरसों

(C) चावल

(D) मटर

Answer.- (C)

12. निम्नलिखित में से कौन रबी फसल है? 

(A) धान

(B) गेहूँ

(C) केला

(D) चाय

Answer.- (B)

13. निम्नलिखित में से किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है? 

(A) केरल 

(B) कर्नाटक

(C) मध्य प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

Answer.- (C)

14. जूट के उत्पादन में कौन राज्य आगे है? 

(A) बिहार 

(B) असम

(C) पश्चिम बंगाल

(D) उड़ीसा

Answer.- (C)

15. गेहूँ के उत्पादन में कौन राज्य आगे है? 

(A) मध्य प्रदेश 

(B) उत्तर प्रदेश

(C) बिहार 

(D) महाराष्ट्र

Answer.- (B)