[ 1 ] लिटमस विलयन जो बैंगनी रंग का रंजक होता है यह किस पदार्थ का बना होता है ?
(a) कवक
(b) लिचेन
(c) जिम्नोस्पर्म
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (b) लिचेन
[ 2 ] निम्नलिखित में से कौन सूचक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ?
(a) हल्दी
(b) मेथिल ऑरेंज
(c) फीनॉल्फथेलिन
(d) मूली
Answer :- (d) मूली
[ 3 ] निम्नलिखित में से कौन गंधीय सूचक नहीं है ?
(a) वैनिला
(b) प्याज
(c) सकरकन्द
(d) लौंग का तेल
Answer :- (c) सकरकन्द
[ 4 ] निम्नलिखित में से कौन द्विक्षारकीय अम्ल है?
(a) HCI
(b) H₃PO₄
(c) HNO₃
(d) H₂SO₄
Answer :- (d) H₂SO₄
[ 5 ] पोटाश एलम होते हैं :
(a) एक साधारण लवण
(b) एक मिश्रित लवण
(c) एक अम्लीय लवण
(d) एक दिक् लवण
Answer :- (d) एक दिक् लवण
[ 6 ] ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है, क्योंकि
(a) इसके जलीय विलयन अम्लीय होते हैं
(b) ये ज्यादा आयनित (ionized) होते हैं
(c) ये कम आयनित (ionized) होते हैं ।
(d) ये -COOH समूह रखते हैं।
Answer :- (c) ये कम आयनित (ionized) होते हैं ।
[ 7 ] निम्नलिखित में सबसे प्रबल लवण कौन है ?
(a) NaCl
(b) CaCl₂
(c) BaSO₄
(d) LiCl
Answer :- (a) NaCl
[ 8 ] निम्नलिखित में से कौन एक से अधिक अम्लीय लवण बनायेगा ?
(a) CH₃COOH
(b) H₃PO₄
(c) CH₃CH₂COOH
(d) ZnO
Answer :- (b) H₃PO₄
[ 9 ] एक विलयन किसी नीले लिटमस को लाल रंग में परिणत कर देता है, तो संभवत: विलयन का pH मान होगा :
(a) 8
(b) 10
(b) 12
(d) 6
Answer :- (d) 6
[ 10 ] जल के अम्लीय एवं क्षारकीय विलयन किसके कारण विद्युत के सुचालक होते हैं ?
(a) H+
(b) OH-
(c) H+ एवं OH- दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (c) H+ एवं OH- दोनों
[ 11 ] निम्न में से कौन से धातु ठंडे जल से अभिक्रिया कर धातु के हाइड्रॉक्साइड बनायेंगे ?
(a) सोडियम एवं पोटाशियम
(b) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम
(c) सोडियम एवं कॉपर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (a) सोडियम एवं पोटाशियम
[ 12 ] निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ?
(a) Ca(HCO₃)₂
(b) Ca(OH)₂
(c) Na(OH)
(d) Na(HCO₃)
Answer :- (b) Ca(OH)₂
[ 13 ] निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है ?
(a) CaO
(b) Ca(OH)₂
(c) CaCO₃
(d) Ca
Answer :- (a) CaO
[ 14 ] लवण Na ₂CO₃ का जलीय विलयन का pH है :
(a) 7
(b) 7 से अधिक
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer [ •][ 15 ] ऐसेटिक अम्ल का IUPAC नाम है :
(a) ऐथेनॉइक अम्ल
(b) मेथेनॉइक अम्ल
(c) प्रोपेनोन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (b) मेथेनॉइक अम्ल
[ 16 ] निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता है ?
(a) H
(b) OH
(c) CI-
(d) O₂-
Answer :- (b) OH
[ 17 ] कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा :
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 10
Answer :- (a) 5
[ 18 ] ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?
(a) संतरा
(b) टमाटर
(c) सिरका
(d) इमली
Answer :- (b) टमाटर
[ 19 ] प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है:
(a) CaSO4 · 2H₂O
(b) CaSO₄ .1/2H₂O
(c) Na₂CO₃ : 10H₂O
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (b) CaSO₄ .1/2H₂O
[ 20 ] लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है और न ही क्षारीय, तब यह किस रंग का होता है
(a) लाल
(b) नीला
(c) बैंगनी
(d) काला