हमारी वित्तीय संस्थाएँ

 हमारी वित्तीय संस्थाएँ

1. वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है? 

(A) व्यावसायिक बैंक

(B) सहकारी साख समितियाँ 

(C) बीमा कम्पनियाँ

(D) उपर्युक्त सभी

Answer.- (D)

2. मुद्रा बाजार की संस्थागत वित्तीय संस्थाओं में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है? 

(A) व्यावसायिक बैंक

(B) सहकारी समितियाँ

(C) महाजन 

(D) व्यापारी 

Answer.- (A)

3. भारत का केन्द्रीय बैंक है 

(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(B) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

 (C) बैंक ऑफ इंडिया

(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 

Answer.- (D)

4. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना हुई-

(A) 1952 में

(B) 1962 में 

(C) 1972 में 

(D) 1982 में 

Answer.- (D)

5. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई? 

(A) 1934

(B) 1935

(C) 1948

(D) 1951

Answer.- (B)

6. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का मुख्य कार्य है 

(A) बैंकिंग व्यवस्था का नियमन

(B) साख-मुद्रा का नियंत्रण

(C) सरकार का बैंकर

 (D) ये सभी

Answer.- (D)

7. गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करनेवाला प्रमुख साधन है 

(A) देशी बैंकर

(B) व्यावसायिक बैंक

 (C) सहकारी बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer.- (A)

8. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं? 

(A) 14

(B) 19

(C) 20

(D) 27

Answer.- (D)

9. ए० टी० एम० का अर्थ है 

(A) स्वचालित टेलर मशीन

(B) स्वचालित टेकिंग मशीन

(C) स्वचालित टॉकिंग मशीन

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer.- (A)

10. व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया है? 

(A) 1969 में 

(B) 1971 में

 (C) 1975 में

 (D) 1982 में 

Answer.- (A)

11. भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारम्भ कब हुआ? 

(A) 1904

(B) 1905

(C) 1907

(D) 1982

Answer.- (A)

12. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) पटना

(D) बंगलुरु

Answer.- (A)

13. व्यावसायिक बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? 

(A) 1966 ई० 

(B) 1980 ई०

(C) 1969 ई० 

(D) 1975 ई०

Answer.- (C)

14. मैक्लेगन समिति बनाई गई –

(A) 1911 में 

(B) 1914 में

(C) 1915 में 

(D) 1916 में 

Answer.- (B)

15. गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करने वाला सबसे लोकप्रिय साधन है 

(A) देशी बैंकर

(B) महाजन

(C) व्यापारी

(D) सहकारी बैंक 

Answer.- (B)