ऊर्जा या शक्ति संसाधन

  शक्ति संसाधन

1. इनमें कौन गुजरात का तेल-उत्पादन केंद्र है?

(A) मोरन

(B) मथुरा 

(C) नहरकटिया

(D) अंकलेश्वर

Answer.- (D)

2. भारत में जलविद्युत का विकास सर्वप्रथम किस क्षेत्र में हुआ?

(A) पूर्वी भारत

(B) दक्षिणी भारत 

(C) उत्तर पश्चिमी भारत

(D) मध्य भारत

Answer.- (B)

3. खनिज ऊर्जा संसाधन के संरक्षण की कौन विधि उपयुक्त है? 

(A) नए खनिज क्षेत्रों की खोज करते रहना

(B) खनिजों की खुदाई में सावधानी बरतना ताकि बरबादी न हो

(C) विरल या कम प्राप्य खनिजों के लिए विकल्पों की खोज

(D) ये सभी विधियाँ 

Answer.- (D)

4. तारापुर परमाणु केंद्र कहाँ स्थित है? 

(A) दिल्ली के निकट

(B) मुंबई के उत्तर 

(C) चेन्नई के निकट

(D) गोरखपुर के निकट

Answer.- (B)

5. पायकारा जलविद्युत उत्पादन केंद्र किस राज्य में है?

(A) तमिलनाडु 

(B) आंध्रप्रदेश

(C) कर्नाटक 

(D) केरल 

Answer.- (A)

6. इनमें कौन परंपरागत ऊर्जा स्रोत नहीं है? 

(A) कोयला 

(B) पवन

(C) पेट्रोलियम 

(D) परमाणु-खनिज

Answer.- (B)

7. इनमें कौन आणविक शक्ति केंद्र है? 

(A) कोयली

(B) चंद्रपुरा

(C) तिलैया

(D) नरोरा

Answer.- (D)

8. कलपक्कम किस राज्य में स्थित है? 

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान 

(D) तमिलनाडु 

Answer.- (D)

9. डिगबोई तेल-क्षेत्र किस राज्य में स्थित है? 

(A) असम समय

(B) गुजरात

(C) केरल 

(D) आंध्र प्रदेश

Answer.- (A)

10. मुम्बई हाई क्या है? 

(A) एक ऊँची सड़क

(B) एक हवाई अड्डा 

(C) खनिज तेल उत्पादन क्षेत्र

(D) औद्योगिक केंद्र

Answer.- (C)

11. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है 

(A) डिगबोई 

(B) झरिया

(C) घाटशिला

(D) जादूगोड़ा

Answer.- (D)

Class 10th Social Science vvi Objective Question in Hindi


12. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार स्थित है? 

(A) असम 

(B) राजस्थान

(C) बिहार 

(D) तमिलनाडु

Answer.- (A)

13. भारत के किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था? 

(A) कलपक्कम 

(B) नरोरा

(C) राणाप्रताप सागर

(D) तारापुर 

Answer.- (D)

14. प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है 

(A) कोयला 

(B) विद्युत

(C) पेट्रोलियम

(D) प्राकृतिक गैस

Answer.- (B)

15. ऊर्जा का गैर-पारम्परिक स्रोत है 

(A) कोयला 

(B) विद्युत

(C) पेट्रोलियम 

(D) सौर-ऊर्जा 

Answer.- (D)