1. हॉर्मोन स्रावित होता है :
[ A ] अंत: स्रावी ग्रंथि से
[ B ] बहिस्रावी ग्रंथि से
[ C ] नलिका ग्रंथि से
[ D ] इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर ⇒ [ A ] अंत: स्रावी ग्रंथि से
2. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-
[ A ] चीनी की कमी से
[ B ] आयोडीन की कमी से
[ C ] रक्त की कमी से
[ D ] मोटापा से
सही उत्तर ⇒ [ B ] आयोडीन की कमी से
3. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ होता है?
[ A ] थॉयराइड
[ B ] यकृत
[ C ] वृक्क .
[ D ] वृषण
सही उत्तर ⇒ [ A ] थॉयराइड
4. मानव में डायलिसिस थैली है-
[ A ] नेफ्रॉन
[ B ] न्यूरॉन
[ C ] माइटोकॉन्ड्रिया
[ D ] कोई नहीं
Show
सही उत्तर ⇒ [ A ] नेफ्रॉन
5. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
[ A ] उपचयन
[ B ] संयोजन
[ C ] अपचयन
[ D ] विस्थापन
Show Answer
सही उत्तर ⇒ [ A ] उपचयन
6. कौन-सा पादप नियंत्रक फल बेचने वालों द्वारा उपयोग किया जाता है?
[ A ] ऐब्सिसिस अम्ल
[ B ] जिबरेलिन
[ C ] इथाइलीन
[ D ] ऑक्सिन
Show Answer
सही उत्तर ⇒ [ C ] इथाइलीन
7. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-
[ A ] ग्राही
[ B ] प्रभावक
[ C ] उत्तरदायित्व
[ D ] बेचैनी
Show Answer
सही उत्तर ⇒ [ A ] ग्राही
8. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अंतःस्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि दो प्रकार की होती है?
[ A ] अग्नाशय
[ B ] थायराइड
[ C ] पैराथायराइड
[ D ] पिट्यूटरी
Show Answer
सही उत्तर ⇒ [ A ] अग्नाशय
9. कौन-सी अंत:स्रावी ग्रंथि वृक्क के दोनों ओर ऊपर स्थित होती है ?
[ A ] गोनेड्स
[ B ] पिट्यूटरी
[ C ] अग्नाशय
[ D ] एड्रीनल
सही उत्तर ⇒ [ D ] एड्रीनल
10. जीवों में ध्वनि ग्रहण करने के लिए संवेदी अंग है-
[ A ] प्रकाशग्राही
[ B ] ध्रणग्राही
[ C ] श्रवणग्राही
[ D ] स्पर्शग्राही
सही उत्तर ⇒ [ C ] श्रवणग्राही
11. वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-
[ A ] पीयूष ग्रंथि
[ B ] पिनियल ग्रंथि
[ C ] अधिवृक्क ग्रंथि
[ D ] None of these
सही उत्तर ⇒ [ C ] अधिवृक्क ग्रंथि
13. अधिकतर पादप नियंत्रक उत्पन्न होते हैं-
[ A ] बढ़ते तने के अग्र भाग पर
[ B ] बढ़ती जड़ के अग्र भाग पर
[ C ] फ्लोएम की संवहनी नलियों पर
[ D ] a और b दोनों पर
सही उत्तर ⇒ [ D ] a और b दोनों पर
14. बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं-
[ A ] अनिषेक फलन
[ B ] अनिषेक अण्डपी
[ C ] अग्र प्रभाविकता
[ D ] इनमें कोई नहीं
सही उत्तर ⇒ [ C ] अग्र प्रभाविकता
15. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?
[ A ] इंसुलिन
[ B ] थायरॉक्सिन
[ C ] एस्ट्रोजन
[ D ] साइटोकाइनिन
सही उत्तर ⇒ [ D ] साइटोकाइनिन
17. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
[ A ] दुमिका
[ B ] सिनेटिक दरार (सिनेप्स)
[ C ] एक्सॉन
[ D ] आवेग
सही उत्तर ⇒ [ B ] सिनेटिक दरार (सिनेप्स)
18. मस्तिष्क उत्तरदायी है-
[ A ] सोचने के लिए ।
[ B ] हृदय स्पंदन के लिए
[ C ] शरीर का संतुलन बनाने के लिए
[ D ] उपरोक्त सभी
सही उत्तर ⇒ [ D ] उपरोक्त सभी
19. बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?
[ A ] रासायनिक समन्वय
[ B ] तंत्रिका समन्वय
[ C ] उपर्युक्त दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर ⇒ [ C ] उपर्युक्त दोनों
20. तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?
[ A ] 1
[ B ] 2
[ C ] 3
[ D ] 4
सही उत्तर ⇒ [ C ] 3
21. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं ?
[ A ] मेरुरज्जु
[ B ] मस्तिष्क
[ C ] पेशी ऊतक
[ D ] इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर ⇒ [ A ] मेरुरज्जु
22. शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?
[ A ] जनन ग्रंथि
[ B ] पीयूष ग्रंथि
[ C ] थाइरॉयड ग्रंथि
[ D ] इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर ⇒ [ B ] पीयूष ग्रंथि
23. अंत:स्रावी ग्रंथियाँ होती हैं-
[ A ] नलिकाविहीन
[ B ] नलिकायुक्त
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर ⇒ [ A ] नलिकाविहीन
25. थाइरॉयड ग्रंथि की अल्पक्रियता के कारण कौन-सा रोग उत्पन्न होता है –
[ A ] अवटुवामनता
[ B ] अवटुअल्पक्रियता
[ C ]मिक्सिडीमा
[ D ] ये सभी
सही उत्तर ⇒ [ D ] ये सभी
26. अग्न्याशय द्वारा निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन स्रावित होता है?
[ A ] इंसुलिन
[ B ] ग्लूकोगॉन
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर ⇒ [ C ] दोनों
27. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हार्मोन के कारण सम्भव हो पाता है ?
[ A ] जिबरेलिन
[ B ] साइटोकाइनिन
[ C ] एब्सिसिक अम्ल
[ D ] सभी सही है
सही उत्तर ⇒ [ C ] एब्सिसिक अम्ल
28. सावित होने वाले हार्मोन का समय और मात्रा किस क्रियाविधि द्वारा नियंत्रित की जाती है?
[ A ] स्रावण
[ B ] परिशुद्धन
[ C ] अनुक्रिया
[ D ] पुनर्भरण
सही उत्तर ⇒ [ D ] पुनर्भरण
29, जड़ का अधोगामी वृद्धि है:
[ A ] प्रकाशानुवर्तन
[ B ] गुरुत्वानुवर्तन
[ C ] जलानुवर्तन
[ D ] रसायनानुवर्तन
सही उत्तर ⇒ [ B ] गुरुत्वानुवर्तन
30. पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क :
[ A ] अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है
[ B ] मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है।
[ C ] पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
[ D ] प्रमस्तिष्क का हिस्सा है।
सही उत्तर ⇒ [ C ] पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
31. निम्नलिखित में कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?
[ A ] वमन
[ B ] चबाना
[ C ] लार आना
[ D ] हृदय का धड़कना
सही उत्तर ⇒ [ B ] चबाना
32. अवटुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है ?
[ A ] सोडियम
[ B ] क्लोरिन
[ C ] फॉस्फोरस
[ D ] इनमें से सभी
सही उत्तर ⇒ [ A ] सोडियम
33. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?
[ A ] अग्र मस्तिष्क
[ B ] मध्य मस्तिष्क
[ C ] अनुमस्तिष्क
[ D ] इनमें से सभी
सही उत्तर ⇒ [ C ] अनुमस्तिष्क
34. पादप हार्मोन ‘साइटोकिनिन’ सहायक है:
[ A ] प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए
[ B ] तने के वृद्धि के लिए
[ C ] पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए
[ D ] इनमें से सभी
सही उत्तर ⇒ [ A ] प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए
35. अनुकुंचन गति किस पौधे पर प्रमाणित की जाती है ?
[ A ] छुई-मुई पर
[ B ] घृत कुमारी पर
[ C ] कैण्डुला पर
[ D ] कैक्टस पर
सही उत्तर ⇒ [ A ] छुई-मुई पर
36. वृक्क किस तंत्र का भाग है ?
[ A ] पाचन तंत्र का
[ B ] परिसंचरण तंत्र का
[ C ] उत्सर्जन तंत्र का
[ D ] श्वसन तंत्र का
सही उत्तर ⇒ [ C ] उत्सर्जन तंत्र का
37. इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?
[ A ] एड्स
[ B ] बेरी-बेरी
[ C ] घेघा
[ D ] मधुमेह
सही उत्तर ⇒ [ D ] मधुमेह
38. खोपड़ी के अग्र सिरे पर स्थित न्यूरॉन को शरीर के विभिन्न भागों से प्राप्त होता है :
[ A ] जल
[ B ] खून
[ C ] संकेत
[ D ] वायु
सही उत्तर ⇒ [ C ] संकेत
39. अवटुग्रन्थि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए आवश्यक है :
[ A ] लोहा
[ B ] वसा
[ C ] प्रोटीन
[ D ] आयोडीन
सही उत्तर ⇒ [ D ] आयोडीन
40. लीडिंग कोशिकाएँ कहाँ मिलती है ?
[ A ] वृषण में
[ C ] पीयूष ग्रन्थि में
[ B ] अण्डाशय में
[ D ] परावटु ग्रन्थि में
सही उत्तर ⇒ [ A ] वृषण में
41. ऑक्सिन पादप हॉर्मोन पौधों के किस क्रिया में सहायता करता है –
[ A ] वृद्धि में
[ B ] श्वसन में
[ C ] भोजन में
[ D ] जनन में
सही उत्तर ⇒ [ A ] वृद्धि में
42. तंत्रिका तंत्र का भाग है :
[ A ] मस्तिष्क
[ B ] रीढ़
[ C ] रज्जु
[ D ] इनमें सभी
सही उत्तर ⇒ [ D ] इनमें सभी
43. एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन एवं रिलैक्सिन हॉर्मोन्स स्रावित होते है ?
[ A ] अण्डाशय से
[ B ] वृषण से
[ C ] एड्रीनल ग्रन्थि से
[ D ] अग्नाशय से
सही उत्तर ⇒ [ A ] अण्डाशय से
44. इनमें से कौन मादा जनन हॉर्मोन है ?
[ A ] प्रोजेस्टेरॉन
[ B ] एस्ट्रोजन
[ C ] ऐस्टडियॉल
[ D ] इनमें सभी
सही उत्तर ⇒ [ D ] इनमें सभी
45. कुछ जानवर जुगाली करते है ?
[ A ] स्वास्थ्य के लिए
[ B ] भोजन के पाचन के लिए
[ C ] दूध बनाने के लिए
[ D ] इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर ⇒ [ B ] भोजन के पाचन के लिए
46. रूधिर दाब तथा हृदय स्पंदन किस हॉर्मोन के द्वारा बढ़ता है ?
[ A ] प्रोजेस्टेरॉन
[ B ] ऐस्टडियॉल
[ C ] एड्रीनलिन
[ D ] रिलैक्सिन
सही उत्तर ⇒ [ C ] एड्रीनलिन
47. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है :
[ A ] तंत्रिका द्वारा
[ B ] रसायनों द्वारा
[ C ] तंत्रिक एवं रसायनों द्वारा
[ D ] इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर ⇒ [ C ] तंत्रिक एवं रसायनों द्वारा
48. ऐबसिसिक एसिड किस तरह का रसायन है ?
[ A ] ऑक्जिन की तरह
[ B ] जिबरेलिन्स की तरह
[ C ] साइटोकाइनिन की तरह
[ D ] वृद्धिरोधक की तरह
सही उत्तर ⇒ [ D ] वृद्धिरोधक की तरह
49. बीजरहित पौधों के उत्पादन में ये सहायक होते हैं –
[ A ] सॉइटोकाइनिन
[ B ] ऑविजन
[ C ] जिबरेलिन्स
[ D ] ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों
सही उत्तर ⇒ [ D ] ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों
50. इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?
[ A ] ऑक्जिन
[ B ] जिबरेलिन्स
[ C ] एथिलीन
[ D ] साइटोकाइनिन
सही उत्तर ⇒ [ B ] जिबरेलिन्स