1. ‘झगड़ा-फसाद’ कौन-सा समास है?
(A) दिगु
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वन्द्व
(D) तत्पुरुष
| Answer ⇒ C |
2. वीरेन डंगवाल का जन्म स्थान है-
(A) कीर्तिनगर
(B) भावनगर
(C) जमशेदनगर
(D) अहमदनगर
| Answer ⇒ A |
3. डंगवालजी ने एम. ए. कहाँ से किया ?
(A) दिल्ली विश्वविद्यालय
(B) पटना विश्वविद्यालय
(C) लखनऊ विश्वविद्यालय
(D) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
| Answer ⇒ D |
4. डंगवालजी ने कॉलेज में अध्यापन कब से प्रारंभ किये?
(A) 1969 ई. से
(B) 1970 ई. से
(C) 1971 ई. से
(D) 1972 ई. से
| Answer ⇒ C |
5. डंगवालजी ने किस पत्रिका में स्तम्भ लेखन किया ?
(A) पीयूष
(B) अमृत प्रभात
(C) प्रभात
(D) अमृत सागर
| Answer ⇒ B |
6. डंगवालजी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर मिला ?
(A) इसी दुनिया में
(B) दुष्चक्र में स्रष्टा
(C) पहल पुस्तिका
(D) इनमें से कोई नहीं
| Answer ⇒ A |
7. वीरेन डंगवाल की रचना है-
(A) हिरोशिमा
(B) हमारी नींद
(C) जनतंत्र का जन्म
(D) अक्षर-ज्ञान
| Answer ⇒ B |
8. ‘हमारी नींद’ कविता किस कविता संग्रह से ली गई है ?
(A) दुष्चक्र में स्रष्टा
(B) पहल पुस्तिका
(C) इसी दुनिया में
(D) सदानीरा
| Answer ⇒ A |
9. नींद के दरम्यान कुछ इंच कौन बढ़ गए ?
(A) लघु जीव
(B) पुष्प वृन्द
(C) पेड़
(D) लता जुल्म
| Answer ⇒ C |
10th class hindi objective question answer
10. हमारी नींद के दरम्यान पौधे कितने वृद्धि कर गए?
(A) कुछ ईंच
(B) कुछ सेमी
(C) कुछ सूत
(D) इनमें से कोई नहीं
| Answer ⇒ C |
11. किसने अपने कोमल सींगों से ढकेलना शुरू किया?
(A) बैल ने
(B) हिरण ने
(C) अंकुर ने
(D) बछड़े ने
| Answer ⇒ C |
12. ‘हमारी नींद’ कविता के अनुसार किसका जीवन-क्रम पूरा हुआ?
(A) एक मच्छर का
(B) मछली का
(C) एक मक्खी का
(D) तोते का
| Answer ⇒ C |
13. ‘देवी जागरण’ कहाँ हुआ?
(A) गरीब बस्तियों में
(B) मंदिरों में
(C) शहरों में
(D) गाँवों में
| Answer ⇒ A |
14. किसने सभी साधन जुटा लिये हैं ?
(A) धनवानों ने
(B) शिक्षित लोगों ने
(C) अत्याचारियों ने
(D) समाजसेवियों ने
| Answer ⇒ C |
15. हमारी नींद कविता में हठीला किसे कहा गया है?
(A) बालक को
(B) श्रमिक को.
(C) प्रकृति को
(D) जीवन को
| Answer ⇒ D |
16. कवि के अनुसार कई लोग ऐसे जो नहीं भूले हैं-
(A) पढ़ाई करना
(B) परिश्रम करना
(C) आदर करना
(D) इनकार करना
| Answer ⇒ D |
17. वीरेन डंगवाल किस दैनिक पत्र के सम्पादकीय सलाहकार हैं?
(A) दैनिक जागरण
(B) जनसत्ता
(C) अमर उजाला
(D) दैनिक भास्कर
| Answer ⇒ C |
18. ‘इसी दुनिया में’ किसकी कृति है?
(A) रघुवीर सहाय
(B) मुक्तिबोध
(C) केदारनाथ अग्रवाल
(D) वीरेन डंगवाल
| Answer ⇒ D |
19. कविता में देवी जागरण कहाँ हुआ?
(A) बाजार में
(B) गरीब बस्तियों में
(C) शहर में
(D) कस्बे में
| Answer ⇒ B |
bihar board class 10th hindi objective question
20. वीरेन डंगवाल का जन्म कब हुआ?
(A) 5 अगस्त, 1947 को
(B) 15 अगस्त, 1948 को
(C) 5 अगस्त, 1949 को
(D) 15 अगस्त, 1950 को
| Answer ⇒ A |
21. वीरेन डंगवाल का कविता-संग्रह है-
(A) दुष्चक्र में स्रष्टा
(B) इसी दुनिया में
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
| Answer ⇒ B |
22. हम जब नींद में होते हैं, तब किसका जीवन-चक्र पूरा हो जाता है?
(A) मकड़ी का
(B) मछली का
(C) मक्खी का
(D) मच्छड़ का
| Answer ⇒ C |
23. वीरेन डंगवाल की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई?
(A) मुजफ्फरनगर से
(B) सहारनपुर से
(C) कानपुर से
(D) इनमें सभी से
| Answer ⇒ D |
24. ‘दंगे, आगजनी और बमबारी’ से किसका चित्रण हुआ है?
(A) सामाजिक यथार्थ का
(B) सामाजिक गंदगी का
(C) असामाजिक तत्वों का
(D) इनमें कोई नहीं
| Answer ⇒ A |
25. ‘टिहरी-गढ़वाल’ कहाँ अवस्थित है?
(A) असम में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) बिहार में
(D) उत्तराखण्ड में
| Answer ⇒ D |
26. धीरेन डंगवाल को उपाधि दी गई-
(A) डी० लिट्
(B) पद्मभूषण
(C) भारत रत्न
(D) इनमें से कोई नहीं
| Answer ⇒ A |
27. ‘हमारी नींद’ कविता में कवि ने किसका उल्लेख किया है ?
(A) गरीब किसानों का
(B) शहर में चैन से सोने वालों का
(C) गरीब बस्तियों का
(D) इनमें से कोई नहीं
| Answer ⇒ C |
28. कवि हमें क्या सलाह देता है ?
(A) नींद से सोने की
(B) नींद से जगने की
(C) पैर पसारकर सोने की
(D) इनमें से कोई नहीं
| Answer ⇒ B |
29. ‘अत्याचारी’ का शाब्दिक अर्थ है-
(A) अन्यायी
(B) जिद्दी
(C) अस्वीकार
(D) इनमें से कोई नहीं
| Answer ⇒ A |
30. ‘देवी जागरण’ कौन-सा कारक है?
(A) कर्म
(B) कर्ता
(C) सपादान
(D) अपादान
| Answer ⇒ B |
कक्षा-10 हिन्दी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
गोधूलि भाग-2 का वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
Godhuli Hindi Book Class 10 Solutions Bihar Board
Godhuli Bhag 2 Solutions Class 10 Hindi
- श्रम विभाजन एवं जाति प्रथा
- बिष के दाँत
- भारत से हम क्या सीखें
- नाखून क्यों बढ़ते हैं
- नागरी लिपि
- बहादुर
- परंपरा का मूल्यांकन
- जित-जित मैं निखरत हूँ
- आविन्यो
- मछली
- शिक्षा और संस्कृति
- नौबतनौबतखाने में इबादत
- राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा.......
- प्रेम आयनि श्री राधिका.....
- अति सुधो सनेह के मारग
- स्वदेशी
- भारतमाता
- जनतंत्र का जन्म
- हिरोशिमा
- एक वृक्ष की हत्या
- हमारी नींद
- अक्षर ज्ञान
- लौटकर आऊँगा फिर
- मेरे बिना तुम प्रभु..

