[ 1 ] प्रकाश की किरण गमन करती है –
(A) सीधी रेखा में
(B) टेढी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) इनमें कोई नहीं
Answer :- (A) सीधी रेखा में
[ 2 ] प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है ?
(A) निर्वात में
(B) जल में
(C) वायु में
(D) कांच में
Answer :-(D) कांच में
[ 3 ] मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) उतल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) उतल लेंस
Answer :- (B) उतल दर्पण
[ 4 ] मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) उतल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) उतल लेंस
Answer :- (C) अवतल दर्पण
[ 5 ] समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है –
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (B) काल्पनिक
[ 6 ] लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है
(A) डाईऑप्टर
(B) ल्युमेन
(C) लक्स
(D) ऐंग्स्ट्रम
Answer :- (A) डाईऑप्टर
[ 7 ] प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जाता है
(A) किरण आरेख
(B) फोकस
(C) किरण पुंज
(D) इनमे सभी
Answer :- (A) किरण आरेख
[ 8 ] 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है-
(A) 20 सेमी
(B) 30 सेमी
(C) 40 सेमी
(D) 50 सेमी
Answer :- (D) 50 सेमी
[ 9 ] किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है, तो उसकी क्षमता होगी –
(A) +5D
(B) -5D
(C) -2D
(D) +2D
Answer :- (D) +2D
[ 10 ] प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं
(A) प्रकाश स्रोत
(B) किरण पुंज
(C) प्रदीप्त
(D) प्रकीर्णन
Answer :- (B) किरण पुंज
[ 11 ] उत्तल लेंस की क्षमता होती है
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) (a) और (b) दोनो
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (B) धनात्मक
[ 12 ] अवतल लेंस की क्षमता होती है
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) (a) और (b) दोनो
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (A) ऋणात्मक
[ 13 ] उत्तल लेंस को कहते हैं
(A) अभिसारी लेंस
(B) द्वि-उत्तल लेंस
(C) अपसारी लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (A) अभिसारी लेंस
[ 14 ] अवतल लेंस को कहते हैं
(A) अभिसारी लेंस
(B) द्वि- अवतल लेंस
(C) अपसारी लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (C) अपसारी लेंस
[ 15 ] निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी
Answer :- (D) मिट्टी
[ 16 ] किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) कोई नहीं
Answer :- (B) उत्तल
[ 17 ] किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है ?
(A) समतल
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) कोई नहीं
Answer :- (B) अवतल
[ 18 ] प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
[ 19 ] जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं –
(A) अभिलम्ब से दूर
(B) अभिलम्ब के निकट
(C) अभिलम्ब के समानान्तर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (B) अभिलम्ब के निकट
[ 20 ] फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है –
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल दर्पण
Answer :- (A) उत्तल लेंस
[ 21 ] साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है-
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म
Answer :- (B) उत्तल दर्पण
[ 22 ] एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी –
(A) 10 सेमी
(B) 20 सेमी
(C) 5 सेमी
(D) 40 सेमी
Answer :- (B) 20 सेमी
[ 23 ] निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं-
(A) आपतन कोण
(B) परावर्तन कोण
(C) निर्गत कोण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (B) परावर्तन कोण
[ 24 ] सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस
Answer :- (D) उत्तल लेंस
[ 25 ] किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब तनता है ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) वाईफोकल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (B) अवतल
[ 26 ] परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है
(A) आपतन कोण = परावर्तन कोण
(B) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
(C) आपतन कोण = विचलन कोण
(D) इनमें कोई नहीं ।
Answer :- (A) आपतन कोण = परावर्तन कोण
[ 27 ] काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है-
(A) सीधा
(B) उल्टा
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
Answer :- (A) सीधा
[ 28 ] लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) कोई नहीं
Answer :- (A) दो
[ 29 ] सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है –
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) कोई नहीं
Answer :- (B) अवतल
[ 30 ] दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है
(A) समतल
(B) उतल
(C) अवतल
(D) कोई नहीं