1. निम्नांकित में कौन तृतीय आर्थिक क्रियाकलाप है ?
(A) खेती
(B) व्यापार
(C) बुनाई
(D) आखेट
Answer ⇒ B |
2. निम्नलिखित दक्षिण अमेरिकी देशों में कौन ओपेक (OPEC) का सदस्य है ?
(A) चिली
(B) ब्राजील
(C) पेरू
(D) वेनेजुएला
Answer ⇒ D |
3. निम्नलिखित क्रियाकलापों में किसमें उच्च स्तरीय अन्वेषण सम्मिलित किए जाते हैं ?
(A) प्राथमिक क्रियाकलाप
(B) द्वितीयक क्रियाकलाप
(C) चतुर्थ क्रियाकलाप
(D) पंचम क्रियाकलाप
Answer ⇒ D |
4. विश्व का सबसे बड़ा तृतीयक क्रियाकलाप कौन-सा है ?
(A) खनन
(B) पर्यटन
(C) गायन
(D) शिक्षण
Answer ⇒ D |
5. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य नहीं है ?
(A) बाह्यस्रोतन दक्षता को बढ़ाता है और लागतों को घटाता है
(B) कभी-कभार अभियांत्रिकी और विनिर्माण कार्यों की भी बाह्यस्रोतन की जा सकती है
(C) बी० पी० ओज के पास के० पी० ओज की तुलना में बेहतर व्यावसायिक अवसर होते हैं
(D) कामों के बाह्यस्रोतन करने वाले देशों में काम की तलाश करने वालों में असंतोष पाया जाता है
Answer ⇒ C |