UNIT- XI 1857 के आंदोलन का प्रतिनिधित्व


1. 1857 के विद्रोह का पहला सिपाही किसे कहा जाता है ?

[ A ] कुंवर सिंह

[ B ] लक्ष्मीबाई
[ C ] मंगल पांडे
[ D ] नाना साहेब

Answer ⇒ C

2. कानपुर में विद्रोही का नेता कौन थे ?

[ A ] खान बहादुर खान
[ B ] हजरत महल
[ C ] नाना साहेब
[ D ] कुँवर सिंह

Answer ⇒ C

3. रानी लक्ष्मीबाई के चिता के पास किसने कहा था कि “यहाँ सोई हुई महिला विद्रोहियों में एकमात्र मर्द थी ।

[ A ] कैंपबेल
[ B ] ह्यूरोज
[ C ] हेवलॉक
[ D ] डलहौजी

Answer ⇒ B

4. ‘द ग्रेट रिवोल्ट’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

[ A ] पट्टाभिसीतारमैया
[ B ] अशोक मेहता
[ C ] जेम्स आउट्रम
[ D ] राबर्ट्स

Answer ⇒ C

5. किस गवर्नर-जनरल के समय में 1857 का विद्रोह हुआ ?

[ A ] वेलेस्ली
[ B ] बैंटिक
[ C ] कैनिंग
[ D ] डलहौजी

Answer ⇒ C

6. बिहार में 1857 के विद्रोह के प्रमुख नेता कौन थे ?

[ A ] पीर अली
[ B ] कुंवर सिंह
[ C ] दिलीप सिंह
[ D ] बाजीराव

Answer ⇒ B

7. 1857 की क्रांति आरंभ हुई ।

[ A ] 10 मई
[ B ] 13 मई
[ C ] 18 मई
[ D ] 26 मई.

Answer ⇒ A

8. 1857 के गदर को किसने ‘क्रांति’ कहा है ?

[ A ] कार्ल मावर्स
[ B ] आर० सी० मजुमदार
[ C ] जवाहरलाल नेहरू
[ D ] टी० आर० होम्स

Answer ⇒ A

9. पटना में 1857 के क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?

[ A ] पीर अली
[ B ] अमर सिंह
[ C ] वाजिद अली
[ D ] कुँवर सिंह

Answer ⇒ A

10. 1857 के विद्रोहियों ने किसे भारत का सम्राट घोषित किया ?

[ A ] कुँवर सिंह
[ B ] तात्या टोपे
[ C ] बहादुर शाह जफर
[ D ] अमर सिंह

Answer ⇒ C

11. किसने 1857 के विद्रोह को भारतीय स्वतंत्रता का प्रथम युद्ध माना है ?

[ A ] कार्लमार्क्स
[ B ] अशोक मेहता
[ C ] वी०डी०सावरकर
[ D ] आउदूम

Answer ⇒ C

12. 1857 की क्रांति किसके नेतृत्व में लड़ा गया ?

[ A ] नाना साहब
[ B ] कुँवर सिंह
[ C ] बहादुर शाह
[ D ] झाँसी की रानी

Answer ⇒ D

13. इंगलैंड के कौन से प्रमुख नेता ने 1857 के विद्रोह को राष्ट्रीय विद्रोह बताया था ?

[ A ] बेंजामिन डिजरैली ।
[ B ] कैमरून 
[ C ] जॉन मेजर
[ D ] मैलेसन

Answer ⇒ A

14. लखनऊ में 1857 के विद्रोह का संचालन किया था।

A ] विरजिस कादिर
[ B ] अजीमुल्ला
[ C ] कुंवर सिंह
[ D ] बेगम हजरत महल

Answer ⇒ D

15.1857 की क्रांति के बाद मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर को देशनिकाला देकर भेज दिया गया-

[ A ] अण्डमान
[ B ] रंगून
[ C ] सिंगापुर
[ D ] ढाका

Answer ⇒ B

16. “द इंडियन वार ऑफ इंडीपेंडेंस 1857” नामक पुस्तक का लेखक कौन था ?

[ A ] सर सैयद अहमद खान
[ B ] वी० डी० सावरकर
[ C ] एस० आर० शर्मा
[ D ] आर० सी० मजुमदार

Answer ⇒ B

17. 1857 ई० के विद्रोह का तात्कालिक कारण था |

[ A ] रिंग फेंस नीति
[ B ] लैप्स का सिद्धांत
[ C ] चर्बी वाला कारतूस
[ D ] ईसाई धर्म का प्रचार

Answer ⇒ C

18, जगदीशपुर के विद्रोही नेता कौन थे ?

[ A ] वीर कुंवर सिंह
[ B ] मौलवी अहमदुल्ला
[ C ] तात्या टोपे
[ D ] नाना साहेब

Answer ⇒ A

19. कानपुर में विद्रोहियों का नेतृत्व संभाला था |

[ A ] पेशवा बाजीराव द्वितीय ने
[ B ] नाना साहिब ने
[ C ] नाना फड़नवीस ने
[ D ] मौलवी अहमदुल्ला शाह ने 

Answer ⇒ B

20. रानी लक्ष्मीबाई को किस नाम से जाना जाता था ?

[ A ] मणिकर्णिका
[ B ] बक्तवली
[ C ] राजकुमारी
[ D ] शेर कन्या

Answer ⇒ A

21. क्रांति के दमन के बाद कौन क्रांतिकारी नेता नेपाल भाग गये थे?

[ A ] नाना साहब
[ B ] बेगम हजरत महल
[ C ] ये दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

22. व्यपगत के सिद्धांत का संबंध किससे था –

[ A ] लार्ड कर्जन से
[ B ] डलहौजी से
[ C ] लिटन से
[ D ] मिंटो से

Answer ⇒ B

23. भारत में रेलवे लाईन की शुरुआत हुई थी।

[ A ] 1833 में
[ B ] 1853 में
[ C ] 1857 में
[ D ] 1861 में

Answer ⇒ B

24. महारानी विक्टोरिया ने अपना घोषणा-पत्र कब जारी किया ?

[ A ] 1857 में
[ B ] 1858 में
[ C ] 1859 में
[ D ] 1860 में

Answer ⇒ B

25. बहादुरशाह की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

[ A ] दिल्ली में
[ B ] रंगुन में 
[ C ] आगरा में
[ D ] काबुल में

Answer ⇒ B

26. बहादुर शाह के उत्तराधिकारियों की हत्या किसने करवायी ?

[ A ] हडसन ने
[ B ] लारेंस ने
[ C ] नील ने
[ D ] हैवलॉक ने

Answer ⇒ A

27. अवध में स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व किसने किया ?

[ A ] बेगम हजरत महल
[ B ] खान बहादुर खाँ
[ C ] बहादुरशाह द्वितीय
[ D ] तात्या टोप

Answer ⇒ A

28. महारानी विक्टोरिया ने अपना घोषणा पत्र कब जारी किया ?

[ A ] 1857 में
[ B ] 1858 में
[ C ] 1859 में
[ D ] 1860 में

Answer ⇒ B

29. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई युद्ध करते हुए कहाँ मारी गयी ?

[ A ] झाँसी में
[ B ] कालपी में
[ C ] ग्वालियर में
[ D ] इंदौर में

Answer ⇒ C

30. किसने भारत को मात्र “एक भौगोलिक इकाई” कहा था ?

[ A ] कर्जन
[ B ] रिपन
[ C ] सीले
[ D ] एलिफिस्टन

Answer ⇒ C

31. ‘पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ के लेखक कौन थे ?

[ A ] आर० सी० दत
[ B ] बाल गंगाधर तिलक
[ C ] दादा भाई नौरोजी
[ D ] फिरोजशाह मेहता

Answer ⇒ C

 
 S.Nभाग -A  पुरातत्व एवं प्राचीन भारत 
UNIT- I
UNIT- II
UNIT- III
UNIT- IV 
 S.Nभाग – B मध्यकालीन भारत 
UNIT- V  
UNIT- VI
UNIT- VII
UNIT- VIII
UNIT- IX
 S.Nभाग – B आधुनिक भारत 
UNIT- X
UNIT- XI
UNIT- XII
UNIT- XIII
UNIT- XIV
UNIT- XV