Chapter 11 पर्यटनम्


हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.नासिक किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) गंगा
(B) गोदावरी
(C) यमुना
(D) कावेरी
उत्तर :(B) गोदावरी

प्रश्न 2.नासिक नगर किस प्रांत में है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) आंध्रप्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर :(A) महाराष्ट्र

प्रश्न 3.नासिक नामकरण कैसे हुआ?
(A) नाश के कारण
(B) राक्षसों के वास स्थन के कारण
(C) सूपर्णखा की नाक कटने से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :(C) सूपर्णखा की नाक कटने से

प्रश्न 4.श्रीराम कुंड कहाँ है?
(A) काशी
(B) पटना
(C) मथुरा
(D) नासिक
उत्तर :(D) नासिक

प्रश्न 5.कुंभ मेला कहाँ लगता है?
(A) गया
(B) पटना
(C) लखनऊ
(D) नासिक
उत्तर :(D) नासिक

प्रश्न 6.नारो शंकर मंदिर कहाँ है?
(A) नासिक
(B) पटना
(C) मथुरा
(D) काशी
उत्तर :(A) नासिक

प्रश्न 7.पंचवटी कहाँ स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) आंध्रप्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर :(A) महाराष्ट्र

प्रश्न 8.पंचवटी में कितने वट वृक्षों का समूह है?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 2
उत्तर :(B) 5

प्रश्न 9.कालाराम मंदिर कहाँ है?
(A) नासिक
(B) काशी
(C) मथुरा
(D) पंचवटी
उत्तर :(D) पंचवटी

प्रश्न 10.वनवास के दौरान राम कहाँ ठहरे थे?
(A) सासाराम
(B) नवादा
(C) पंचवटी
(D) लखनऊ
उत्तर :(C) पंचवटी

प्रश्न 11.भगवान पंचरलेश्वर का मंदिर कहाँ है?
(A) गया
(B) पंचवटी
(C) नालंदा
(D) वैशाली
उत्तर :(B) पंचवटी

संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.गोदावरी कस्मिन् प्रदेशे अस्ति?
(A) बंगप्रदेशे
(B) कलिंग प्रदेशे
(C) महाराष्ट्र प्रदेशे
(D) उत्कल प्रदेशे
उत्तर :(C) महाराष्ट्र प्रदेशे

प्रश्न 2.नासिक क्षेत्रं कुत्र वर्तते?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहारे
(C) उत्तराखंडे
(D) गुर्जरप्रदेशे
उत्तर :(A) महाराष्ट्र]

प्रश्न 3.केन सूर्पणखायाः नासिका छिन्ना?
(A) रामेण
(B) रावणेन
(C) हनुमतेन
(D) लक्ष्मणेन
उत्तर :(D) लक्ष्मणेन

प्रश्न 4.रामकुंडः कुत्र असित?
(A) उत्तर प्रदेशे
(B) गुर्जरप्रदेशे
(C) नासिक क्षेत्रे
(D) बंग प्रान्ते
उत्तर :(C) नासिक क्षेत्रे

प्रश्न 5.त्र्यंबकेश्वर मन्दिरं कस्मिन् क्षेत्रे अस्ति?
(A) उत्तराखण्डे
(B) बिहारे
(C) त्रिवेणीक्षेत्रे
(D) नासिकक्षेत्रे
उत्तर :(D) नासिकक्षेत्रे

प्रश्न 6.सीतागुहा कुत्र अवस्थिम् अस्ति?
(A) पंचवट्याः
(B) रामेश्वरमक्षेत्रे
(C) अयोध्यानगरे
(D) उत्कलक्षेत्रे
उत्तर :(A) पंचवट्याः

प्रश्न 7.पञ्चरत्नेश्वरस्य महालिङ्गम् कुत्र अस्ति?
(A) दक्षिणारण्ये
(B) पञ्चवटी गुहायाम्
(C) उत्तराखण्डे
(D) रामेश्वरक्षेत्रे
उत्तर :(B) पञ्चवटी गुहायाम्