बाढ़ और सुखाड़

Social Science VVI Question Class 10th बाढ़ और सुखाड़ आपदा प्रबंधन Objective Question

1. बाढ़ क्या है? 

(A) प्राकृतिक आपदा

(B) मानव-जनित आपदा 

(C) सामान्य आपदा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer.- (A)
 2. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है? 

(A) जल की अधिकता

(B) नदी की तली में अवसाद का जमाव

(C) वर्षा का न होना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer.- (A)
3. बिहार का कौन-सा क्षेत्र बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है? 

(A) पूर्वी बिहार

(B) दक्षिणी बिहार

(C) पश्चिमी बिहार

(D) उत्तरी बिहार

Answer.- (D)
4. कुसहा तटबंध किस नदी पर है? 

(A) गंडक

(B) कोसी

(C) दामोदर

(D) गंगा

Answer.- (B)
5. बिहार की बड़ी त्रासदियों में से एक है 

(A) भूस्खलन 

(B) चक्रवात

(C) बाढ़ 

(D) सुखाड़ 

Answer.- (C)
6. भाखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर है? 

(A) नर्मदा

(B) कृष्णा

(C) कावेरी

(D) सतलज

Answer.- (D)
7. प० बंगाल में बाढ़ की विभीषका वाली कौन नदी है? 

(A) दामोदर

(B) महानदी

(C) गंगा

(D) कोसी 

Answer.- (A)
8. सतलज नदी पर कृत्रिम जलाशय बनाया गया है.

(A) सरदार सरोवर

(B) पंत सागर 

(C) गोविंद सागर

(D) नागार्जुन सागर 

Answer.- (A)
9. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है 

(A) गंगा

(B) गंडक

(C) कोसी

(D) पुनपुन

Answer.- (C)
10. सुखाड़ (सूखा) किस प्रकार की आपदा है? 

(A) प्राकृतिक आपदा

(B) मानवीय आपदा 

(C) सामान्य आपदा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer.- (A)
11. सूखे के लिए जिम्मेवार कारक है 

(A) वर्षा की कमी

(B) भूकंप

(C) बाढ़ 

(D) ज्वालामुखी विस्फोट

Answer.- (A)
12. सूखे से बचाव का एक मुख्य तरीका है

(A) वर्षाजल-संग्रह करना 

(B) नदियों को आपस में जोड़ देना

(C) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना

(D) इनमें से कोई नहीं गया 

Answer.- (A)
13, कृषि सुखाड़ होता है 

(A) जल के अभाव में

(B) मिट्टी की नमी के अभाव में

(C) मिट्टी के क्षय के कारण

(D) मिट्टी की लवणता के कारण 

Answer.- (A)
14. बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है 

(A) फसलों को 

(B) पशुओं को 

(C) भवनों को 

(D) उपरोक्त सभी को

Answer.- (D)


Class 10th Science Objective Question ऊर्जा के श्रोत (Sources of Energy) BSEB 10th Exam Objective ScienceJ Important Question, Matric Exam VVI Objective
Class 10th English Objective Question — Matric Exam  Objective Question ( vvi objective ) Bihar Board class 10th Objective Question
Class 10th English Objective Question — Matric Exam  Objective Question ( vvi objective ) Bihar Board class 10th Objective Question
कक्षा 10 वीं अंग्रेजी वस्तुनिष्ठ प्रश्न - मैट्रिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्न (vvi उद्देश्य) बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं वस्तुनिष्ठ प्रश्न
कक्षा 10 वीं अंग्रेजी वस्तुनिष्ठ प्रश्न - मैट्रिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्न (vvi उद्देश्य) बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं वस्तुनिष्ठ प्रश्न