BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 7 भीष्म-प्रतिज्ञा
हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.प्राचीन काल में शिष्यों को क्या कहा जाता था?
(A) छात्र
(B) ब्रह्मचारी
(C) धुनर्धारी
(D) अन्तेवासी
उत्तर :(B) ब्रह्मचारी
प्रश्न 2.ब्रह्मचर्य पालन करने की प्रतिज्ञा किसने की?
(A) शान्तनु
(B) युधिष्ठिर
(C) देवव्रत
(D) अर्जुन
उत्तर :(C) देवव्रत
प्रश्न 3.सत्यवती किसकी कन्या थी?
(A) महामंत्री
(B) धीवर
(C) राजा
(D) कोई नहीं
उत्तर :(B) धीवर
प्रश्न 4.किसका पुत्र राज्याधिकारी होगा? ।
(A) पार्वती
(B) लक्ष्मी
(C) सत्यवती
(D) कोई नहीं
उत्तर :(C) सत्यवती
प्रश्न 5.महाराजा के ज्येष्ठ पुत्र कौन थे?
(A) भीष्म
(B) युधिष्ठिर
(C) अर्जुन
(D) देवव्रत
उत्तर :(D) देवव्रत
प्रश्न 6.देवव्रत किसका पुत्र था?
(A) शान्तनु
(B) युधिष्ठिर
(C) कर्ण
(D) अर्जुन
उत्तर :(A) शान्तनु
प्रश्न 7.देवव्रत की प्रतिज्ञा थी
(A) पांडवों से युद्ध करना
(B) हस्तिनापुर का राजा बनना
(C) पिता की सेवा करना
(D) जीवनभर अविवाहित रहना
उत्तर :(D) जीवनभर अविवाहित रहना
संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.देवव्रतः कः आसीत्?
(A) कौरवराजः
(B) शान्तनोः पुत्रः
(C) महाबली
(D) विद्वान्
उत्तर :(B) शान्तनोः पुत्रः
प्रश्न 2.सत्यवती कस्य दुहिता आसीत्?
(A) दासराजस्य धीवरस्य
(B) पांडुराजस्य
(C) पांडुपुत्रस्य
(D) दुर्योधनस्य
उत्तर :(A) दासराजस्य धीवरस्य
प्रश्न 3.दाशराजस्य धीवरस्य दुहिता आसीत्
(A) परमसुंदरी
(B) सत्यवती
(C) राज्ञी
(D) सत्यवमती
उत्तर :(B) सत्यवती
प्रश्न 4.पितुः चिन्तायाः अपनयनं तस्य प्रसादनं च कस्य कर्त्तव्य भवति?
(A) जनाः
(B) राजस्य
(C) पुत्रस्य
(D) मंत्रीस्य
उत्तर :(C) पुत्रस्य