ऊर्जा के श्रोत (Sources of Energy)


Class 10th Science Objective Question ऊर्जा के श्रोत (Sources of Energy)


1. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते।

(A) धूप वाले दिन

(B) बादलों वाले दिन

(C) गरम दिन 

(D) पवनों वाले दिन

[उत्तर : (B)]

2. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत उदाहरण नहीं है। 

(A) लकड़ी 

(B) गोबर गैस

(C) नाभिकीय ऊर्जा

(D) कोयला

[उत्तर : (C)]

3. जितने ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं हैं

(A) भूतापीय ऊर्जा

(B) पवन ऊर्जा 

(C) जीवाश्मी ईंधन

(D) जैव मात्रा

[उत्तर : (D)]

5. जीव द्रव्यमान ऊर्जा-स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में कौन नहीं है? 

(A) पेट्रोलियम 

(B) गोबर गैस

(C) नाभिकीय ऊर्जा

(D) कोयला

[उत्तर : (C)]

6. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम होनी चाहिए 

(A) 15 km/h 

(B) 150 km/h

(C) 1.5 km/h 

(D) 1500 km/h

[उत्तर : (A)]

7. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है 

(A) कोयला

(B) सूर्य

(C) पानी 

(D) लकड़ी 

[उत्तर : (B)]

8. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है

(A) हीलियम 

(B) क्रोमियम

(C) यूरेनियम 

(D) एल्युमिनियम

[उत्तर : (C)]

9. निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत का उदाहरण है? 

(A) पवनचक्की 

(B) जल पम्प

(C) विद्युत जनित्र

(D) बायोमास संयंत्र

[उत्तर : (D)]

10. निम्न में से किस देश को पवनों का देश का जाता है? 

(A) USA 

(B) भारत

(C) जापान 

(D) डेनमार्क 

[उत्तर : (D)]

11. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है? 

(A) राजस्थान 

(B) महाराष्ट्र

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) गुजरात 

[(उत्तर : (B)]

12. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नहीं किया जाता है?

(A) CNG

(B) LPG

(C) बायोगैस 

(D) कोयला 

[उत्तर : (A)]

13. ऊर्जा का SI मात्रक होता है

(A) कैलोरी 

(B) जूल

(C) ताप 

(D) न्यूटन 

[उत्तर : (B)]

14. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है

(A) तापीय ऊर्जा

(B) नाभिकीय ऊर्जा

(C) सौर ऊर्जा 

(D) स्थितिज ऊर्जा

[उत्तर : (B)]

15. सौर कुकर के लिए कौन सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है? 

(A) समतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण 

(C) अवतल दर्पण

(D) इनमें सभी

 [उत्तर : (C)]

16. नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया किसके द्वारा प्रेरित होता है

 (A) इलेक्ट्रॉन 

(B) प्रोटॉन

(C) न्यूट्रॉन 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)]

17. सौर कूकर में भोजन पकाने के लिए किस ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है?

(A) पवन ऊर्जा

(B) सौर ऊर्जा

(C) जल-ऊर्जा 

(D) जीवाश्म ऊर्जा

[उत्तर : (B)]

18. निम्न में से किस पदार्थ का उपयोग सौर सेल बनाने में किया जाता है

(A) कार्बन 

(B) काँच

(C) सिलिकॉन 

(D) ऐलुमिनियम

[उत्तर : (C)]

19. सोलर कुकर में प्रयुक्त बरतन प्रायः निम्न में से किस रंग से पेंटेड होता है

(A) श्वेत 

(B) काला

(C) पीला 

(D) लाल

 [उत्तर : (B)]

20. ग्लोबल वार्मिंग के लिए निम्नांकित में कौन-सी गैस उत्तरदायी है? 

(A) N2

(B) CO2

(C) O2 

(D) NH3

[उत्तर : (B)]

21. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है

 (A) सूर्य 

(B) चंद्रमा

(C) नाभिकीय संलयन

(D) इनमें कोई नहीं

[उत्तर : (A)]

22. सौर जल-ऊष्मक का उपयोग गर्म पानी पीने के लिए नहीं किया जा सकता है

(A) धूपवाले दिन में

(B) बादलवाले दिन में

(C) गर्म दिन में 

(D) तुफानी दिन में

[उत्तर : (B)]

23. आदर्श ईंधन से कौन सी गैस उत्सर्जित होती है? 

(A) मिथेन 

(B) ऑक्सीजन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (D)

24. नाभकीय संलयन से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए किस इंधन प्रयोग करते हैं?

(A) पेट्रोलियम 

(B) प्राकृतिक गैस

(C) मिथेन गैस 

(D) हाइड्रोजन गैस

[उत्तर : (D)]

Class 10th Science Objective Question ऊर्जा के श्रोत (Sources of Energy) BSEB 10th Exam Objective ScienceJ Important Question, Matric Exam VVI Objective

Class 10th English Objective Question — Matric Exam  Objective Question ( vvi objective ) Bihar Board class 10th Objective Question

Class 10th English Objective Question — Matric Exam  Objective Question ( vvi objective ) Bihar Board class 10th Objective Question

कक्षा 10 वीं अंग्रेजी वस्तुनिष्ठ प्रश्न - मैट्रिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्न (vvi उद्देश्य) बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं वस्तुनिष्ठ प्रश्न

कक्षा 10 वीं अंग्रेजी वस्तुनिष्ठ प्रश्न - मैट्रिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्न (vvi उद्देश्य) बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं वस्तुनिष्ठ प्रश्न