ITI Engineering Drawing important Questions


ITI Engineering Drawing important Questions
1. ननम्न में से ककसमे ड्राइंग का सही आकार व रूप बनते है?
a) Isometric view
b) Oblique view
c) Orthographic view
d) Perspective view
Ans. c
2. ड्राइंग बोडड का वह भाग नजस पर टी-स्क्वायर का स्क्टॉक स्क्लाइड करता है _____ कहलाता है |
a) बैटन 
b) नस्क्िप 
c) एबोनी एज (Ebony Edge)
d) कोई भी 
उत्तर – c 
3. ड्राइंग बोडड में प्रयोग होने वाली लकड़ी में कौन-सा गुण नहीं होना चानहए ?
a) नमड लकड़ी 
b) अच्छी तरह उपचाररत 
c) गांठो वाली नई लकड़ी 
d) कोई भी नहीं 
उत्तर – c
4. टी-स्क्वायर का माप नलया जाता है 
a) हैड की लम्बाई से 
b) ब्लेड की लम्बाई से 
c) ब्लेड की चौड़ाई से 
d) इनमे से कोई नहीं 
उत्तर – b 
5. T1 साइज़ की टी-स्क्वायर की लम्बाई होती है
a) 1500mm
b) 1000mm
c) 700mm
d) 500mm
Ans. b
6. T-square का कौनसा भाग ड्राइंग बोडड के वोर्ककग एज पर स्क्लाइड करता है ?
a) हैड 
b) ब्लेड 
c) एबोनी 
d) कोई नहीं 
उत्तर – a

7. के वल “T” square का प्रयोग करते हुए नजस प्रकार की लाइनें खखची जा सकती है उनका चयन कीनजये ?
a) सीधी सामानांतर लाइनें 
b) खड़ी समानांतर लाइनें 
c) झुकी हुई सामानांतर लाइनें 
d) के नरित समांतर लाइने 
उत्तर – a 
8. टी-स्क्वायर के हैड व ब्लेड के वर्ककग एज के नबच ककतना कोण होता है ?
a) 450
b) 600
c) 750
d) 900
Ans. d
9. ननम्न में से कौन-सा टी-स्क्वायर का उपयोग नहीं है ?
a) हॉररजॉरटल समानांतर लाइने लगाना 
b) सैट स्क्वायर को सहारा देना 
c) पेपर कटटग के समय स्क्िेट एज को काम करना 
d) कोई नहीं 
उत्तर – c 
10. टी-स्क्वायर की सहायता से साईट स्क्वायर द्वारा कई प्रकार की लाइनें खखची जाती है | साईट स्क्वायर द्वारा खखची जा 
सकने वाली लाइनें का चुनाव करों |
a) हॉररजॉरटल लाइनें 
b) वटीकल लाइनें 
c) समांतर लाइने 
d) उपरोक्त सभी 
उत्तर – b 
11. सैट स्क्वायर द्वारा ही स्क्वायर की मदद से _____ नडग्री के गुणज में लाइनें खखची जा सकती है |
a) 150
b) 300
c) 450
d) 900
Ans. a
12. आथोग्राकिक प्रोजेक्शन है |
a) एक आयामी 
b) नद्व आयामी 
c) नि आयामी 
d) उपरोक्त कोई भी 
उत्तर – b
13. प्रोिैकटर से ककतनी शुद्धत्ता से कोण मापे व बनाये जा सकते है ?
a) 1.50
b) 0.50
c) 10
d) 20
Ans. c
14. प्रोिैकटर से कौन सा कायड ककया जा सकता है ?
a) कोण मापना 
b) कोण बनाना 
c) वृत्त को नवभानजत करके सैक्िर बनाना 
d) उपरोक्त सभी 
उत्तर – d 
15. प्रोिैकटर बनाने के नलए ककस पदाथड का प्रयोग ककया जाता है ?
a) लकड़ी 
b) सेल्लुलोइड (Celluloid)
c) स्क्टील 
d) रबड़ 
Ans. b
16. इंजीननयटरग/तकननकी ड्राइंग में पेंनसल का चुनाव इस आधार पर ककया जाता है |
a) पेंनसल की लम्बाई 
b) पेंनसल का व्यास 
c) पेंनसल का ग्रेड 
d) नसक्के का रंग 
उत्तर – c 
17. सबसे हाडड ग्रेड की पेंनसल कौन-सी है ?
a) 7B
b) HB
c) 9H
d) 2H
Ans. c
18. ड्राइंग में नवनभन्न रेखाएं खींचने के नलए कई ग्रेड की पेंनसल प्रयोग की जाती है | ननमाडण रेखाएं Construction Lines) (
खींचने के नलए ननम्न ग्रेड उनचत होता है |
a) 2H या 3H
b) HB या H
c) H या 2H
d) 8H या 9H
Ans. a
19. सबसे सॉफ्ट पेंनसल का ग्रेड है
a) 6B b) HB c) 9H d) 5H
Ans. a
20. पेंनसल के लैड की हाडडनेस इस पर ननभडर करती है |
a) काओलाइन की मािा 
b) नसक्के की मोटाई 
c) ग्रेिाइट की मािा 
d) पेंनसल की लम्बाई 
उत्तर – a 
21. साधारण ड्राइंग के कायों में आमतौर पर ककस ग्रेड की पेंनसल का प्रयोग नहीं ककया जाता है ?
a) H
b) 6H
c) HB
d) 2H
Ans. a
22. ड्राइंग पेंनसल का क्रॉस सेक्शन ककस आकार का होता है ?
a) समषटभुजाकर 
b) वगाडकार 
c) गोल 
d) निभुजाकार 
उत्तर – a
23. ककस उपकरण का प्रयोग ननधाडररत लम्बाई तक रेखाओं को नमटाने के नलए ककया जाता है ?
a) इरेखजग शील्ड 
b) सैंड पेपर 
c) स्क्के ल 
d) फ्रें च कवड
उत्तर – a 
24. इरेखजग शील्ड ककस पदाथड की बनाई जाती है ?
a) प्लानस्क्टक 
b) लकड़ी 
c) स्क्टील की पतली पत्ती 
d) रबड़ 
उत्तर – c 
25. फ्रें च कवड ककस वगड से सम्बंनधत है ?
a) सैट स्क्वायर – टी स्क्वायर b) वृत्त-दीघड वृत्त 
c) निभुज-चतुभुडज d) बहुभुज 
उत्तर – b 
26. पैमाने नवनभन्न पदाथों के बनाये जाते है | इनमे से सबसे रटकाऊ पदाथड को छाटों |
a) लकड़ी b) हाथी दांत 
c) Celluloid/Plastic d) स्क्टेनलेस स्क्टील 
उत्तर – d
27. इंजीननयटरग ड्राइंग में ककस प्रकार के स्क्के ल अनधक प्रयोग में लाये जाते है ?
a) निकोणीय क्रॉस सेक्शन 
b) फ़्लैट क्रॉस सेक्शन 
c) पतले, फ़्लैट क्रॉस सेक्शन व् ढलवां ककनारें 
d) कोई भी 
उत्तर – c 
28. ड्राइंग में ककस लम्बाई के स्क्के ल अनधक प्रयोग में लाये जाते है ?
a) 150mm
b) 300mm
c) 600mm
d) A और B दोनों 
Ans. d
29. 120mm तक व्यास के वृत्त खींचने के नलए इस ड्राइंग उपकरण का प्रयोग ककया जाता है |
a) बड़ी कम्पास 
b) बो कं पास 
c) बड़ा नडवाइडर
d) Bow Divider
Ans. a
30. इंजीननयटरग ड्राइंग में इस प्रकार की ड्राइंग शीट प्रयोग में लाई जाती है
a) हैण्ड मेड पेपर 
b) नमल मेड पेपर
c) दोनों 
d) दोनों में से कोई नहीं 
उत्तर – b 
31. ननम्न नानमत ड्राइंग शीट में ककस ड्राइंग शीट का क्षेििल एक वगड मीटर होता है ?
a) A2 b) A0 c) A1 d) A3
Ans. b
32. इंजीननयटरग ड्राइंग में पेंनसल का चुनाव इस आधार पर ककया जाता है 
a) ड्राइंग शीट का आकार
b) ड्राइंग का प्रकार 
c) लाइन वकड का प्रकार 
d) पेंनसल की वानलटी 
उत्तर – c 
33. टी-स्क्वे यर की शुद्धता को इस नवनध से जांचा जा सकता है |
a) ड्राइंग बोडड के उपरी ककनारें के समारतर लाइन खींचकर 
b) एक लाइन के ननचे दूसरी लाइन खींचकर 
c) ड्राइंग बोडड के ककनारे के समानांतर लाइन खींचकर 
d) टी-स्क्वे यर को 1800 के कोण पर घुमाकर लाइने खींचकर 
Ans. d
34. अक्षरांकन में इन अक्षरों के स्क्िोक की मोटाई समान होती है |
a) रोमन लैटर b) गोनथक लैटर 
c) इटैनलक d) टेक्स्क्ट लैटर 
Ans. b
35. मोटी व बारीक़ लाइनों को नमलाकर बनाये गए अक्षर कहलाते है |
a) रोमन लैटर 
b) गोनथक लैटर 
c) इटैनलक 
d) टेक्स्क्ट लैटर 
Ans. a
36. ये सजावटी अक्षर होते है नजनका प्रयोग इंजीननयटरग ड्राइंग में नहीं ककया जाता है |
a) रोमन लैटर 
b) गोनथक लैटर 
c) इटैनलक 
d) टेक्स्क्ट लैटर 
Ans. d
37. ऑब्जेक्ट और प्रोजेक्शन को नमलाने वाली रेखाएं कहलाती है |
a) प्रोजेक्टसड 
b) नवस्क्तार रेखाएं 
c) सेण्टर लाइन 
d) डैश लाइन 
उत्तर – a 
38. इटैनलक लैटर को वटीकल से ककतने कोण पर झुकाया होता है ?
a) वटीकल से 150
बाएं 
b) वटीकल से 150
दायें 
c) उपरोक्त दोनों 
d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
उत्तर – b
39. इंजीननयटरग ड्राइंग में ककन अक्षरों का प्रयोग ककया जाता है ?
a) बड़े अक्षर 
b) छोटे अक्षर 
c) उपरोक्त में से कोई नहीं 
d) उपरोक्त दोनों 
Ans. a
40. दो शब्दों के नबच में आमतौर पर इतना अंतर रखा जाता है |
a) अक्षरों की चौड़ाई के समान 
b) अक्षरों की ऊं चाई के समान 
c) उपरोक्त में कोई भी 
d) a और b दोनों 
उत्तर – b



ITI Engineering Drawing important Questions
ITI Engineering Drawing important Questions
ITI Engineering Drawing important Questions
ITI Engineering Drawing important Questions