Translation

 Question 1.भारत किसानों का देश है। किसान अपने खेतों में कड़ी मेहनत करते हैं। उन्हें आराम करने का समय ही नहीं मिलता है। फिर भी उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।
Answer:
India is a country of farmers. Farmers work hard in their fields. They do not get time even to rest. Evern then their financial condition is not good.

Class 12 English Translation Bihar Board Question 2.भारत एक विशाल देश है। इसका इतिहास सदियों पुराना है। यहाँ अनेक धर्मों के लोग रहते हैं। यहाँ अनेक भाषाएँ बोली जाती हैं। फिर भी सभी भारतीय हैं।
Answer:
India is a vast country. Its history is centuries old. People of several religions live here. Here several languages are spoken.

Hindi To English Translation Class 12 Bihar Board Question 3.
तुलसीदास एक महान कवि थे। उनकी अनेक रचनाओं में ‘रामचरितमानस’ सबसे अधिक लोकप्रिय है। यह ग्रन्थ भारतीयों के लिए विशेष महत्व रखता है। यह मात्र अयोध्या के राजा राम की कहानी नहीं, वरन भारतीय समाज का संपूर्ण चित्र प्रस्तुत करता है। भारत तुलसीदास का सदा ऋणी रहेगा।
Answer:
Tulsidas was a great poet. The Ramcharitmanas is most popular among his many works. This book has its special importance for Indians. This is not only the story of King Ram of Ayodhya but it also depicts a complete picture of Indian society. India will always (ever) remain indebted to Tulsidas.


Class 12 Translation Bihar Board Question 4.
पं० जवाहरलाल नेहरू अपने देश के महान नेता थे। संसार के महापुरुषों में उनकी गिनती होती थी। 1947 ई० में भारत स्वतंत्र हुआ। तब से लेकर अंतिम क्षण तक नेहरूजी भारत के प्रधानमंत्री बने रहे। वे एक कुशल शासक थे।
Answer:
Pt. Jawaharlal Nehru was a great leader of his country. He was reckoned among the great men of the world. India got independence in 1947. Since then Nehruji remained the Prime Minister of India till the last breath of his life. He was an able administrator.


Grammar 12th Bihar Board Question 5.
एक कौआ बहुत प्यासा था । वह पानी की खोज में इधर-उधर भटक रहा था। उसके कुछ दूरी पर एक घड़ा देखा। वह वहाँ गया । घड़े की तह में बहुत थोड़ा पानी था।
Answer:
A crow was very thirsty. It was flying about in search of water. It saw a pitcher at some distance. It flew to it. There was very little water at the bottom of the pitcher.

12 English Translation Bihar Board Question 6.असफलता से हमें निराश नहीं होना चाहिए । सफलता और असफलता बहनें है। असफलत हमारी आँखें खोलती है। वह कमजोरियों को दिखाती है। उन्हें दूर कर हम पुनः सफल हो सकते हैं।
Answer:
We should not be disappointed at failures. Success and failure are sisters Failure opens up our eyes. It reveals our weakness. We can succeed again by removing them.

Question 7.पुस्तकालय से अनेक लाभ है। इसके द्वारा हमारे ज्ञान की वृद्धि होती है। विभिन्न विषयों के ग्रन्थों के अध्ययन से हमारे ज्ञान का क्षेत्र बढ़ता है। हमारे देश के देहातों में पुस्तकालयों की बड़ी आवश्यकता है। देहात के लोगों के पास पुस्तक खरीदने के लिए पैसे नहीं है।
Answer:
There are several advantages of a library. It develops our knowledge. the sphere of our knowledge increases by the study of books on different subjects. Libraries are greatly needed in the villages of our country. The people of village have no money to buy books.

Question 8.कुछ लोग खेलकूद को बुरा मानते हैं। वे समझते हैं कि इससे समय नष्ट होता है। किन्तु यह उनका भ्रम है। खेलना एक प्रकार का व्यायाम है। इससे शरीर में बल आता है।
Answer:
Some people consider games and sports to be bad. They think that time is wasted on them. But this is their mistake. Playing is a kind of exercise. It gives strength to the body.

Question 9.Translate the following sentence into English: [Model Paper 2009 (A)]
(a) मैं गाँव में रहता हूँ।
(b) मेरे माता-पिता बूढ़े हैं ।
(c) मेरे गाँव में एक मंदिर है ।
(d) मेरे माता-पिता प्रतिदिन मन्दिर जाते हैं ।
(e) मंदिर के सामने मैदान है।
Answer:
(a) I live in a village.
(b) My parents are old.
(c) There is an temple in my village.
(d) My parents go to the temple daily.
(e) There is a field in front of the temple.

Question 10.Translate the following sentence into English :[Model Paper 2009 (A)]
(a) मैं भारतीय हूँ।
(b) मैं गाँव में रहता हूँ।
(c) मैं गाँव में रहना पसंद करता हूँ।
(d) गाँव की अबोहवा स्वास्थ्यप्रद है।
(e) मैं कभी-कभी शहर भी जाता हूँ।
Answer:
(a) I am Indian.
(b) I live in a village.
(c) I like to live in a village.
(d) The climate of village is healthy.
(e) Sometimes I go to city also.

Question 11.
Translate the following sentence into English: [Model Paper 2009 (A)]
(a) मेरा नाम चंदन है ।
(b) मेरे दोस्त का नाम हामिद है ।
(c) हम दोनों एक ही वर्ग में पढ़ते हैं।
(d) साथ-साथ स्कूल जाते हैं।
(e) शाम को एक साथ फुटबाल खेलते हैं।
Answer:
(a) My name is Chandan.
(b) The name of my friend is Hamid.
(c) We both study in the same class.
(d) We go to school together.
(e) We play football together in the evening.

Question 12.Translate the following sentence into English: [Model Paper 2009 (A)]
(a) मैं कल नालंदा जाऊंगा ।
(b) मैं बस से जाऊंगा ।
(c) नालंदा ऐतिहासिक स्थल है ।
(d) मेरे साथ मेरे कुछ साथी भी जाएंगे।
(e) हमलोग शाम तक लौट आएंगे।
Answer:
(a) I shall go to Nalanda tomorrow.
(b) I shall go by bus.
(c) Nalanda is a historical place.
(d) A few friends of mine will go with me.
(e) We shall retum by the evening.


Question 13.Translate the following sentence into English: [Model Paper 2009 (A)]
(a) पटना बिहार की राजधानी है ।
(b) प्राचीन काल में इस शहर का नाम पाटलिपुत्र था।
(c) यह शहर शिक्षा का केन्द्र है।
(d) आज का पटना आठ-दस मील लम्बा है।
(e) इस शहर के उत्तर में गंगा नदी बहती है और दक्षिण में पुनपुन नदी ।
Answer:
(a) Patna is the capital of Bihar.
(b) In ancient times, the name of this city was patliputra.
(c) This town is the centre of education.
(d) The Patna of today is eight to ten miles long.
(e) The Ganga flows to the north of the city and Punpun to the South.


Question 14.Translate the following sentence into English: [Board Exam. 2009 (Arts)]
(a) भारत एक कृषि प्रधान देश है।
(b) यहाँ की 80 प्रतिशत जनता कृषि पर निर्भर करती है।
(c) किसान हमें अन्न देते है।
(d) हमें खिसानौं की मदद करनी चाहिए
(e) उन्हें उन्नत बीज और उन्नत मशीन देकर हम उनकी मदद कर सकते हैं।
Answer:
(a) India is a agricultural country.
(b) 80 Percent people here depend on agriculture.
(c) Farmers provide us food grains.
(d) We should help the farmers.
(e) We can help them providing high quality seeds and inproved machinery.

Question 15.
Translate the following sentence into English: [Board Exam. 2009]
(a) मैं गाँव में रहता हूँ।
(b) मेरा गाँव पटना से नजदीक है।
(c) मुझे ग्रामीण जीवन बहुत पसंद है।
(d) मेरे घर के पीछे जंगल है।
(e) मैं प्रतिदिन वहाँ टहलने जाता हूँ।
Answer:
(a) I live in a village.
(b) My village is close to Patna.
(c) I very much like the village life.
(d) There is a forest behind my house.
(e) I go there daily for a walk.

Question 16.Translate the passage given below into English : [Model Paper 2010 (A)]
(a) मेरे पिताजी नालंदा में रहते हैं।
(b) वे एक स्कूल में पढ़ाते हैं।
(c) नालंदा ऐतिहासिक जगह है।
(d) यह हमरी सांस्कृति धरोहर है।
(e) मेरे पिताजी मेरे मन की बात समझते हैं।
Answer:
(a)My father lives at Nalanda.
(b) He teches in a school.
(c)Nalanda is a historical place.
(d) It is our cultural asset.
(e) My father understands, What I think and feel.

Question 17.Translate the passage given below into English : [Model Paper 2010 (A)]
(a) यह ताजमहल है।
(b) यह शहजहाँ के प्रेम की निशानी है ।
(c) शाहजहाँ ने इसे मुमताज को यादगार में बनवाया था।
(d) यह विश्व के सात आश्चर्यों में से एक है ।
(e) लाखों व्यक्ति प्रतिवर्ष इसे देखने आते हैं।
Answer:
(a) This is Tajmahal.
(b) It is the sign of Shajhehan’s love.
(c) Sahjehan built it is the memory of Mumtaj.
(d) It is amount the seven wonders of the world.
(e) Lacs of people go to see it every year.

Question 18.“Translate the passage given below into English: [Model Paper 2010 (A)]
(a) मेरी माँ मुझे बहुत प्यार करती है।
(b) वह मुझे कभी मारती नहीं।
(c) वह मेरी एक अच्छी मित्र है।
(d) वह पढ़ाई में मेरी मदद करती है।
(e) मैं भी उसे बहुत प्यार करता हूँ।
Answer:
(a) My mother loves me much.
(b) She never beats me.
(c) She is my good friend.
(d) She helps me in my studies.
(e) I also love her much.