Sanskrit Class 10th Objective Question 2025 – बिहार बोर्ड | महत्वपूर्ण प्रश्न PDF डाउनलोड करें
अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं और संस्कृत विषय में अच्छे अंक लाना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं Class 10 Sanskrit के महत्वपूर्ण Objective Questions का एक खास संग्रह।
इस पोस्ट में आपको संस्कृत के सभी अध्यायों से जुड़े अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs) के साथ उनके उत्तर भी दिए गए हैं, जो परीक्षा की दृष्टि से बेहद उपयोगी हैं।
आप इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अभ्यास कर सकते हैं और साथ ही साथ सभी चैप्टर वाइज प्रश्नों को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं, ताकि समय आने पर रिवीजन आसान हो जाए।
डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चैप्टर लिंक पर क्लिक करें और अभी से तैयारी शुरू करें!
मङ्गलम् – वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित
1. ‘मङ्गलम्’ शब्द का अर्थ है –
a) दुःख
b) संकट
c) शुभ
d) मृत्यु
उत्तर: c) शुभ
2. ‘सत्यमेव जयते’ का अर्थ है –
a) असत्य ही विजयी होता है
b) धन ही बल है
c) सत्य ही विजयी होता है
d) बल ही सर्वश्रेष्ठ है
उत्तर: c) सत्य ही विजयी होता है
3. ‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है –
a) गीता से
b) मुण्डकोपनिषद् से
c) रामायण से
d) महाभारत से
उत्तर: b) मुण्डकोपनिषद् से
4. ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का अर्थ है –
a) अपना परिवार ही सब कुछ है
b) संसार ही एक परिवार है
c) केवल मित्र ही परिवार है
d) बड़ा परिवार बोझ है
उत्तर: b) संसार ही एक परिवार है
5. ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ किस नीति ग्रंथ से लिया गया है?
a) गीता
b) मनुस्मृति
c) महाभारत
d) हितोपदेश
उत्तर: d) हितोपदेश
6. ‘असतो मा सद्गमय’ का अर्थ है –
a) मुझे दुःख से सुख की ओर ले चलो
b) मुझे असत्य से सत्य की ओर ले चलो
c) मुझे मृत्यु से जीवन की ओर ले चलो
d) सभी
उत्तर: d) सभी
7. ‘तिमिरस्यापहर्ताय’ में 'तिमिरस्य' शब्द का अर्थ है –
a) उजाला
b) अंधकार
c) शांति
d) सत्य
उत्तर: b) अंधकार
8. ‘मङ्गलम्’ पाठ का मुख्य उद्देश्य है –
a) धर्म का प्रचार
b) उत्सव का वर्णन
c) शांति और कल्याण की प्रार्थना
d) युद्ध का वर्णन
उत्तर: c) शांति और कल्याण की प्रार्थना
9. ‘हिरण्मयेन पात्रेण’ में 'हिरण्मयेन' का अर्थ है –
a) लोहे से बना
b) सोने जैसा चमकदार
c) कांसे का
d) लकड़ी से बना
उत्तर: b) सोने जैसा चमकदार
10. ‘वेदाहमेतं पुरुषं महान्तम्’ में ‘पुरुषम्’ का अर्थ है –
a) मानव
b) राजा
c) परमात्मा
d) योद्धा
उत्तर: c) परमात्मा
11. ‘नेति नेति’ का अर्थ है –
a) यह है
b) वह है
c) यह नहीं, वह नहीं
d) केवल यह
उत्तर: c) यह नहीं, वह नहीं
12. ‘शिवं शान्तं अद्वैतं’ किसका वर्णन है?
a) आत्मा का
b) परमात्मा का
c) संसार का
d) मन का
उत्तर: b) परमात्मा का
13. ‘नमः शम्भवे च मयोभवे च’ में ‘शम्भवे’ का अर्थ है –
a) रक्षक
b) शंकर / शिव
c) राम
d) विष्णु
उत्तर: b) शंकर / शिव
14. ‘मयोभवे’ का अर्थ है –
a) विषाददायक
b) प्रेमकारी
c) कल्याणकारी
d) चमत्कारी
उत्तर: c) कल्याणकारी
15. ‘नमः शिवाय’ का अर्थ है –
a) शिव को नमस्कार
b) शिव से भय
c) शिव की निंदा
d) शिव का अपमान
उत्तर: a) शिव को नमस्कार
16. ‘शिव’ शब्द का अर्थ है –
a) भयावह
b) कल्याण
c) शत्रु
d) मृत्यु
उत्तर: b) कल्याण
17. ‘ईशावास्यमिदं सर्वम्’ का अर्थ है –
a) केवल मंदिर ईश्वर का है
b) सब कुछ ईश्वर से भिन्न है
c) सब कुछ ईश्वर से व्याप्त है
d) केवल मनुष्य ईश्वर से बना है
उत्तर: c) सब कुछ ईश्वर से व्याप्त है
18. ‘नारायणं नमस्कृत्य’ का अर्थ है –
a) नारायण को भूल जाना
b) नारायण की आलोचना करना
c) नारायण को नमस्कार करना
d) नारायण से युद्ध करना
उत्तर: c) नारायण को नमस्कार करना
19. ‘अहिंसा परमॊ धर्मः’ का अर्थ है –
a) हिंसा आवश्यक है
b) धर्म से बड़ा कोई नहीं
c) अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है
d) धर्म हिंसा से चलता है
उत्तर: c) अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है
20. ‘मङ्गलम्’ पाठ में प्रमुख रूप से किस भाषा का प्रयोग हुआ है?
a) हिंदी
b) उर्दू
c) संस्कृत
d) पाली
उत्तर: c) संस्कृत
21. ‘यथा नद्यः स्यन्दमानाः’ में 'स्यन्दमानाः' का अर्थ है –
a) बहने वाली
b) शांत रहने वाली
c) बैठने वाली
d) ठंडी होने वाली
उत्तर: a) बहने वाली
22. ‘परमात्मा का स्वरूप कैसा है?’
a) सीमित
b) शरीरधारी
c) सूक्ष्म और व्यापक
d) परिवर्तनशील
उत्तर: c) सूक्ष्म और व्यापक
23. ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ का तात्पर्य है –
a) केवल मैं सुखी रहूँ
b) सब लोग सुखी हों
c) दुखी रहो
d) मित्र सुखी हों
उत्तर: b) सब लोग सुखी हों
24. ‘शिवं शान्तम्’ में ‘शान्तम्’ का अर्थ है –
a) क्रोधित
b) शांत
c) अशांत
d) चंचल
उत्तर: b) शांत
25. ‘हिरण्मयेन पात्रेण’ में पात्र का अर्थ है –
a) पात्रता
b) पात्र (बर्तन)
c) पात्र व्यक्ति
d) पात्रता परीक्षा
उत्तर: b) पात्र (बर्तन)
26. ‘मङ्गलम् पाठ’ का उद्देश्य है –
a) युद्ध की महिमा
b) कल्याण की भावना
c) राजनीति
d) व्यापार
उत्तर: b) कल्याण की भावना
27. ‘कुर्वन्नेवेह कर्माणि’ में ‘कर्माणि’ का अर्थ है –
a) काम
b) बुरा कार्य
c) अच्छे कार्य
d) कार्य
उत्तर: d) कार्य
28. ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ श्लोक किस ग्रंथ से लिया गया है?
a) उपनिषद्
b) महाभारत
c) गीता
d) मनुस्मृति
उत्तर: a) उपनिषद्
29. ‘वसुधा’ शब्द का अर्थ है –
a) जल
b) अग्नि
c) पृथ्वी
d) वायु
उत्तर: c) पृथ्वी
30. ‘पुरुष’ शब्द उपनिषदों में किसे कहा गया है?
a) राजा
b) मनुष्य
c) ब्रह्म / परमात्मा
d) गुरु
उत्तर: c) ब्रह्म / परमात्मा
31. ‘मृत्योर्मामृतं गमय’ का तात्पर्य है –
a) मृत्यु की ओर ले चलो
b) अमरता की ओर ले चलो
c) भय की ओर ले चलो
d) चिंता में डालो
उत्तर: b) अमरता की ओर ले चलो
32. ‘वेदाहमेतं पुरुषं महान्तम्’ का अर्थ है –
a) मैं उस महान पुरुष को जानता हूँ
b) मैं राजा को जानता हूँ
c) मैं भगवान को नहीं जानता
d) मैं गुरु को पहचानता हूँ
उत्तर: a) मैं उस महान पुरुष को जानता हूँ
33. ‘यस्य न सूनो न बन्धुः’ का तात्पर्य है –
a) जिसे कोई सगा नहीं है
b) सबका सगा है
c) परिवार प्रधान है
d) किसी का मित्र नहीं
उत्तर: a) जिसे कोई सगा नहीं है
34. ‘शुभं करोति कल्याणम्’ का अर्थ है –
a) अशुभ करता है
b) दुख देता है
c) शुभ और कल्याण करता है
d) केवल दंड देता है
उत्तर: c) शुभ और कल्याण करता है
35. ‘ज्योतिषां ज्योतिः’ का अर्थ है –
a) दीपक का प्रकाश
b) प्रकाशों का प्रकाश
c) चाँदनी
d) सूरज की किरण
उत्तर: b) प्रकाशों का प्रकाश
36. ‘आत्मा’ का स्वरूप उपनिषदों में कैसा बताया गया है?
a) नश्वर
b) अमर
c) सीमित
d) स्थूल
उत्तर: b) अमर
37. ‘सर्वं खल्विदं ब्रह्म’ का अर्थ है –
a) सब कुछ माया है
b) सब ब्रह्म है
c) ब्रह्म से पृथक है
d) केवल मनुष्य ब्रह्म है
उत्तर: b) सब ब्रह्म है
38. ‘यत्र विश्वं भवत्येकनीडम्’ में ‘एकनीडम्’ का अर्थ है –
a) एक पक्षी
b) एक घोंसला
c) एक परिवार
d) एक देश
उत्तर: b) एक घोंसला
39. ‘ऋतं’ का अर्थ है –
a) नियम
b) झूठ
c) अन्याय
d) छल
उत्तर: a) नियम
40. ‘मङ्गलम्’ पाठ में वर्णित विचार किस प्रकार के हैं?
a) वैज्ञानिक
b) धार्मिक
c) आध्यात्मिक व मानवतावादी
d) ऐतिहासिक
उत्तर: c) आध्यात्मिक व मानवतावादी
41. ‘शिवो भूत्वा शिवं यजेत्’ का अर्थ है –
a) क्रोधित होकर पूजा करना
b) शिव बनकर शिव की पूजा करना
c) चुपचाप रहना
d) झूठ बोलकर पूजा करना
उत्तर: b) शिव बनकर शिव की पूजा करना
42. ‘ईशावास्यमिदं सर्वं’ का संदेश क्या है?
a) संसार का त्याग करो
b) सब कुछ ईश्वर से व्याप्त है
c) धन को सर्वोपरि मानो
d) युद्ध करो
उत्तर: b) सब कुछ ईश्वर से व्याप्त है
43. ‘नेति नेति’ सिद्धांत किस विषय से संबंधित है?
a) राजनीति
b) भौतिक विज्ञान
c) आत्मा की पहचान
d) भूगोल
उत्तर: c) आत्मा की पहचान
44. ‘शिवं’ शब्द किस भाषा का है?
a) हिंदी
b) संस्कृत
c) अंग्रेज़ी
d) पाली
उत्तर: b) संस्कृत
45. ‘सर्वे सन्तु निरामयाः’ का तात्पर्य है –
a) सब बीमार रहें
b) सब निरोग रहें
c) डॉक्टर बनें
d) सब दुखी रहें
उत्तर: b) सब निरोग रहें
46. ‘मङ्गलम्’ पाठ में कौन-सा भाव प्रमुख है?
a) भय
b) शांति
c) युद्ध
d) क्रोध
उत्तर: b) शांति
47. ‘अणोरणीयान्’ का अर्थ है –
a) बहुत बड़ा
b) अत्यन्त सूक्ष्म
c) स्थूल
d) भारी
उत्तर: b) अत्यन्त सूक्ष्म
48. ‘महतो महीयान्’ का अर्थ है –
a) विशाल से भी विशाल
b) बड़ा कम
c) मध्यम आकार
d) छोटा
उत्तर: a) विशाल से भी विशाल
49. ‘कर्म’ का महत्त्व किस श्लोक में बताया गया है?
a) यत्र विश्वं भवत्येकनीडम्
b) कुर्वन्नेवेह कर्माणि
c) नेति नेति
d) अणोरणीयान्
उत्तर: b) कुर्वन्नेवेह कर्माणि
50. ‘परमात्मा’ की तुलना किससे की गई है?
a) मनुष्य
b) सूर्य
c) नदी
d) दीपक
उत्तर: b) सूर्य
51. ‘शिवाय नमः’ का शाब्दिक अर्थ है –
a) शिव की निंदा
b) शिव को प्रणाम
c) शिव का परित्याग
d) शिव से युद्ध
उत्तर: b) शिव को प्रणाम
52. ‘वेदाहमेतं पुरुषं महान्तम्’ में वक्ता कौन है?
a) उपनिषद् का ऋषि
b) राम
c) कृष्ण
d) अर्जुन
उत्तर: a) उपनिषद् का ऋषि
53. ‘सत्यमेव जयते’ आज किस स्थान पर अंकित है?
a) संसद भवन
b) अशोक स्तम्भ
c) कुतुब मीनार
d) राष्ट्रपति भवन
उत्तर: b) अशोक स्तम्भ
54. ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का प्रचार किसने किया?
a) गांधीजी
b) चाणक्य
c) वैदिक ऋषियों ने
d) तिलक
उत्तर: c) वैदिक ऋषियों ने
55. ‘मङ्गलम्’ पाठ में प्रयुक्त भाषा कैसी है?
a) अपभ्रंश
b) तद्भव
c) संस्कृत
d) फारसी
उत्तर: c) संस्कृत
56. ‘शिव’ के कितने नामों का उल्लेख एक मंत्र में हुआ है?
a) दो
b) पाँच
c) दस
d) आठ
उत्तर: d) आठ
57. ‘यत्र विश्वं भवत्येकनीडम्’ का भावार्थ है –
a) सब पृथक-पृथक रहें
b) विश्व एक घर हो
c) सब युद्ध करें
d) सभी वनों में रहें
उत्तर: b) विश्व एक घर हो
58. ‘आत्मा’ किसे कहते हैं?
a) शरीर
b) इंद्रियाँ
c) चेतना रूप तत्व
d) मन
उत्तर: c) चेतना रूप तत्व
59. ‘दृष्टये त्वं नः’ में ‘त्वं’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त है?
a) मनुष्य
b) राजा
c) परमात्मा
d) गुरु
उत्तर: c) परमात्मा
60. ‘ऋतम्’ और ‘सत्यं’ का संबंध किससे है?
a) युद्ध
b) भोजन
c) धर्म
d) संगीत
उत्तर: c) धर्म
61. ‘भद्रं पश्येम’ का अर्थ है –
a) अशुभ देखें
b) सुंदर दृश्य देखें
c) कल्याणकारी देखें
d) दुख देखें
उत्तर: c) कल्याणकारी देखें
62. ‘शिवं’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है –
a) मृत्यु
b) विनाश
c) कल्याण
d) युद्ध
उत्तर: c) कल्याण
63. ‘वयं राष्ट्रे जागृयाम्’ का तात्पर्य है –
a) हम राष्ट्र में सोएं
b) हम राष्ट्र को सजाएँ
c) हम राष्ट्र में जागरूक रहें
d) हम राष्ट्र से दूर रहें
उत्तर: c) हम राष्ट्र में जागरूक रहें
64. ‘असतो मा सद्गमय’ में 'सत्' का अर्थ क्या है?
a) असत्य
b) सत्य
c) धन
d) मृत्यु
उत्तर: b) सत्य
65. ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ में ‘तमस्’ का अर्थ है –
a) प्रकाश
b) अंधकार
c) जल
d) विचार
उत्तर: b) अंधकार
66. ‘आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः’ का भाव है –
a) बुरी सोच आए
b) बुरी बातें सुनें
c) शुभ विचार चारों दिशाओं से आएं
d) कोई विचार न आए
उत्तर: c) शुभ विचार चारों दिशाओं से आएं
67. ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ किस प्रकार की भावना है?
a) स्वार्थ
b) परमार्थ
c) हिंसा
d) उदासीनता
उत्तर: b) परमार्थ
68. ‘कुर्वन्नेवेह कर्माणि’ किस उपनिषद् से है?
a) ईशोपनिषद्
b) कठोपनिषद्
c) तैत्तिरीयोपनिषद्
d) मुण्डकोपनिषद्
उत्तर: a) ईशोपनिषद्
69. ‘एकनीडम्’ शब्द में ‘नीड’ का अर्थ क्या है?
a) घर
b) शत्रु
c) पर्वत
d) मित्र
उत्तर: a) घर
70. ‘ईश्वर सर्वत्र व्याप्त है’ यह भावना किसमें दिखाई देती है?
a) राजसूय यज्ञ
b) ईशावास्य उपनिषद्
c) मनुस्मृति
d) महाभारत
उत्तर: b) ईशावास्य उपनिषद्
71. ‘यथा नद्यः’ में ‘नद्यः’ का अर्थ है –
a) जल
b) नदियाँ
c) पर्वत
d) समुद्र
उत्तर: b) नदियाँ
72. ‘सर्वं खल्विदं ब्रह्म’ किसका मूल सिद्धांत है?
a) भौतिकवाद
b) उपनिषद्
c) न्याय दर्शन
d) बौद्ध दर्शन
उत्तर: b) उपनिषद्
73. ‘शिवो भूत्वा शिवं यजेत्’ किस ग्रंथ का वाक्य है?
a) वेद
b) उपनिषद्
c) गीता
d) शिवपुराण
उत्तर: a) वेद
74. ‘विश्वं भवत्येकनीडम्’ में कौन-सी भावना निहित है?
a) विभाजन
b) एकता
c) संघर्ष
d) युद्ध
उत्तर: b) एकता
75. ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ किस संस्कृति की देन है?
a) पश्चिमी
b) भारतीय
c) चीनी
d) अरब
उत्तर: b) भारतीय
76. ‘शान्तिः शान्तिः शान्तिः’ किसका प्रतीक है?
a) शक्ति का
b) युद्ध का
c) मन की स्थिरता का
d) असंतोष का
उत्तर: c) मन की स्थिरता का
77. ‘मङ्गलम्’ पाठ में प्रयुक्त श्लोक किस भाव पर आधारित हैं?
a) कल्याण और शांति
b) युद्ध और विजय
c) व्यापार और धन
d) भक्ति और संगीत
उत्तर: a) कल्याण और शांति
78. ‘ज्योतिषां ज्योतिः’ का तात्पर्य है –
a) चाँदनी रात
b) प्रकाशों में सर्वोच्च प्रकाश
c) अंधकार
d) धूप
उत्तर: b) प्रकाशों में सर्वोच्च प्रकाश
79. ‘पुरुषं महान्तम्’ में पुरुष से अभिप्राय है –
a) कोई व्यक्ति
b) ईश्वर/ब्रह्म
c) राजा
d) सेनापति
उत्तर: b) ईश्वर/ब्रह्म
80. ‘शिवाय नमः’ किस प्रकार का वाक्य है?
a) आज्ञार्थक
b) प्रेरणार्थक
c) नमस्कार वाचक
d) निषेध वाचक
उत्तर: c) नमस्कार वाचक
81. ‘शिवं शाश्वतम्’ में ‘शाश्वतम्’ का अर्थ है –
a) अस्थायी
b) स्थायी / सदा रहने वाला
c) नया
d) पुराना
उत्तर: b) स्थायी / सदा रहने वाला
82. ‘सत्यमेव जयते’ का अर्थ है –
a) असत्य की जीत होती है
b) सत्य की जीत होती है
c) झूठ का बोलबाला
d) युद्ध की विजय
उत्तर: b) सत्य की जीत होती है
83. ‘तत् त्वं असि’ का तात्पर्य है –
a) वह तू नहीं है
b) तू वही है (ब्रह्म स्वरूप)
c) तू सबसे भिन्न है
d) तू तुच्छ है
उत्तर: b) तू वही है (ब्रह्म स्वरूप)
84. ‘वेद’ किस भाषा में हैं?
a) पाली
b) हिंदी
c) संस्कृत
d) अरबी
उत्तर: c) संस्कृत
85. ‘नेति नेति’ का प्रयोग आत्मा के लिए क्यों किया गया है?
a) आत्मा सब कुछ है
b) आत्मा को वर्णित नहीं किया जा सकता
c) आत्मा नश्वर है
d) आत्मा शरीर है
उत्तर: b) आत्मा को वर्णित नहीं किया जा सकता
86. ‘नित्यं शुद्धं निर्विकल्पं निराकारं’ में ‘निराकारं’ का अर्थ है –
a) जिसमें आकार हो
b) निराकार / बिना रूप का
c) साकार
d) मनुष्यों जैसा
उत्तर: b) निराकार / बिना रूप का
87. ‘ब्रह्म’ का स्वरूप कैसा माना गया है?
a) नश्वर
b) स्थूल
c) व्यापक और चेतन
d) छोटा
उत्तर: c) व्यापक और चेतन
88. ‘सर्वं खल्विदं ब्रह्म’ में कौन-सी विचारधारा है?
a) द्वैतवाद
b) अद्वैतवाद
c) यथार्थवाद
d) बौद्धवाद
उत्तर: b) अद्वैतवाद
89. ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ में किस जीवन-पथ का निर्देश है?
a) अंधकार से प्रकाश की ओर
b) सुख से दुख की ओर
c) युद्ध से शांति की ओर
d) मृत्यु की ओर
उत्तर: a) अंधकार से प्रकाश की ओर
90. ‘शुभं करोति’ किस रूप में प्रयुक्त हुआ है?
a) विशेषण
b) क्रिया
c) संज्ञा
d) अव्यय
उत्तर: b) क्रिया
91. ‘ऋतं वदिष्यामि’ का अर्थ है –
a) मैं असत्य बोलूँगा
b) मैं सत्य बोलूँगा
c) मैं मौन रहूँगा
d) मैं युद्ध करूँगा
उत्तर: b) मैं सत्य बोलूँगा
92. ‘शिवोऽहम्’ का भावार्थ है –
a) मैं पापी हूँ
b) मैं शिव हूँ / मैं कल्याणस्वरूप हूँ
c) मैं असुर हूँ
d) मैं मनुष्य हूँ
उत्तर: b) मैं शिव हूँ / मैं कल्याणस्वरूप हूँ
93. ‘शिवम्’ शब्द किस लिंग का है?
a) पुल्लिंग
b) स्त्रीलिंग
c) नपुंसकलिंग
d) विशेषण
उत्तर: c) नपुंसकलिंग
94. ‘ज्योतिषां ज्योतिः’ का उल्लेख किस उपनिषद् में है?
a) छान्दोग्य
b) ईश
c) मुण्डक
d) तैत्तिरीय
उत्तर: a) छान्दोग्य
95. ‘आत्मा’ की पहचान कैसे की जाती है?
a) ज्ञान और ध्यान से
b) इंद्रियों से
c) आँखों से
d) सुनकर
उत्तर: a) ज्ञान और ध्यान से
96. ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ का मूल उद्देश्य है –
a) व्यक्तिगत लाभ
b) सामूहिक कल्याण
c) व्यापार
d) मनोरंजन
उत्तर: b) सामूहिक कल्याण
97. ‘हिरण्मयेन पात्रेण’ में ‘हिरण्मय’ का अर्थ है –
a) माटी का
b) स्वर्णमय / सोने का
c) लोहा
d) लकड़ी
उत्तर: b) स्वर्णमय / सोने का
98. ‘भद्रं नो अपि वदताम’ में ‘वदताम’ का अर्थ है –
a) कहने वालों का
b) सोचने वालों का
c) करने वालों का
d) देखने वालों का
उत्तर: a) कहने वालों का
99. ‘शिवं शान्तम्’ किसका गुण है?
a) राजा
b) परमात्मा / ब्रह्म
c) योद्धा
d) विद्वान
उत्तर: b) परमात्मा / ब्रह्म
100. ‘मङ्गलम्’ पाठ से क्या प्रेरणा मिलती है?
a) देश सेवा
b) भौतिक सुख
c) सर्वकल्याण और मानवता की भावना
d) व्यापारिक बुद्धि
उत्तर: c) सर्वकल्याण और मानवता की भावना
Class 10th Sanskrit Mangalum पाठ के लिए महत्वपूर्ण MCQ प्रश्न (VVI) और उत्तर | Bihar Board
Class 10th Sanskrit
मङ्गलम् पाठ MCQ
Bihar Board Sanskrit MCQ
महत्वपूर्ण प्रश्न
VVI MCQ Sanskrit
मङ्गलम् पाठ Class 10
Bihar Board VVI Sanskrit
MCQ for Bihar Board Sanskrit
Sanskrit Class 10th MCQ
मङ्गलम् Sanskrit Question Bank
Class 10th Sanskrit
मङ्गलम् पाठ
VVI MCQ Questions
Bihar Board Sanskrit
Sanskrit MCQ Questions
Bihar Board Class 10
Sanskrit Important MCQs
Mangalum Class 10 MCQs
Class 10th Sanskrit Exam Tips
Sanskrit VVI Questions
Bihar Board Exam Preparation
"मङ्गलम्" पाठ के लिए महत्वपूर्ण MCQ प्रश्न (VVI) और उत्तर
"Class 10th Sanskrit Mangalum पाठ के लिए VVI MCQ प्रश्न और उत्तर | बिहार बोर्ड परीक्षा"
Class 10 Sanskrit Mangalum MCQ
मङ्गलम् पाठ VVI प्रश्न
Bihar Board Sanskrit MCQ
10th Class Sanskrit MCQ
मङ्गलम् संस्कृत प्रश्न उत्तर
Sanskrit MCQs for Bihar Board
महत्वपूर्ण MCQs संस्कृत
Bihar Board Class 10 Sanskrit Preparation
Mangalum Chapter MCQs
Class 10th Sanskrit Important Questions
Bihar Board Sanskrit VVI MCQs
Sanskrit Exam MCQs Class 10
Mangalum Sanskrit Chapter Bihar Board
Mangalum Chapter MCQs Bihar Board Exam